कानपुर. जाजमऊ में आगजनी कांड के बाद से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कानपुर पुलिस विधायक के करीबी हिस्ट्रीशीटर शौकत अली पहलवान की 30 करोड़ की संपत्ति को कभी भी जब्त कर सकती है. ग्वालटोली निवासी शौकत अली की संपत्ति को जब्त करने का यह दूसरा चरण होगा. पुलिस ने ग्वालटोली स्थित एक इमारत के दस्तावेज जुटाए हैं.
शौकत अली से जुड़ी 39 करोड़ की संपत्ति को अब तक जब्त किया जा चुका है. बताते चलें कि यह पूरी कार्रवाई जाजमऊ में दर्ज विधायक के पड़ोसी के प्लाट में आगजनी और गैंगेस्टर के मामले में की जा रही है. मामले में हाजी अज्जन, मन्नू रहमान और मुर्सलीन उर्फ भोलू आरोपित हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए सभी को निर्देश दिए गए हैं.
विधायक इरफान सोलंकी की आगजनी के मामले में सोमवार यानी आज पेशी होनी है. विधायक को पुलिस सुरक्षा घेरे में महाराजगंज जेल से लाया गया है. इरफान के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी