कानपुर में सपा विधायक का अनोखा विरोध-प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ चार घंटे तक पानी में उतरकर की नारेबाजी
कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने अपने पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने सीएम के द्वारा तरणताल का उद्घाटन हो जाने के बाद जनता के लिए न खोले जाने पर पानी में उतरकर 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने अपने पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. विधायक ने सीएम के द्वारा तरणताल का उद्घाटन हो जाने के बाद जनता के लिए न खोले जाने पर पानी में उतरकर 4 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. इस दौरान विधायक ने कहा कि सीएम योगी ने 63 दिन पहले नानाराव पार्क के स्वीमिंग पूल का उद्घाटन किया था. इसके बाद भी पूल को जनता के लिए नहीं खोला गया. ये मुख्यमंत्री की अवमानना है. इसलिए मैं पूल में जल प्रवास कर रहा हूं.
उद्घाटन के बाद अभी तक नहीं खुला
सपा विधायक ने कहा आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में बड़ा घोटाला हुआ है. विकास कार्यों की लागत से बढ़ाकर टेंडर कराए गए. 4 दिन पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बैठक में भी अधिकारी नदारद थे. वह बेपरवाह हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के सम्मान का ख्याल भी नहीं रहता है. अमिताभ वाजपेई ने कहा कि वह इससे पहले भी 31 मई को स्वीमिंग पूल के बगल में बैठकर युवाओं के साथ धरना-प्रदर्शन किया था. उनके मुताबिक युवाओं के लिए ये स्वीमिंग पूल बेहद जरूरी है. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर इसका रैनोवेशन किया गया है. कहा गया था कि पूरे साल इसमें लोग तैराकी सीख सकेंगे. लेकिन 6 अप्रैल को इसका सीएम ने उद्घाटन किया था. इसके बाद से इसे अभी तक जनता के लिए नहीं खोला गया है.
Also Read: कानपुर देहात पुलिस ने सराफा कारोबारी से लूटी 50 किलो चांदी, इंस्पेक्टर-दारोगा गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल फरार
स्मार्ट सिटी के तहत 13.71 करोड़ में बना
बताते चले कि नानाराव पार्क के अंदर बने स्वीमिंग पूल को स्मार्ट सिटी के तहत 13.71 करोड़ रुपए से रेनोवेट किया गया है. इसे ओलंपिक के मानकों को देखते हुए तैयार किया गया है. ये स्वीमिंग पूल 50×18 मीटर का बनाया गया है. इसमें एक समय में 6 तैराकों द्वारा स्वीमिंग की जा सकती है. इसे पूरी तरह कवर्ड किया गया है. ये साल के 8 महीने प्रयोग में लाया जा सकेगा. इस पूल में ह्यूमिडिटी कन्ट्रोल के लिए रूफ वेन्टिलेटर भी लगाया गया है. छोटे बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए एक अतिरिक्त स्प्लैश पूल एवं रेन फारेस्ट शॉवर-बेबी पूल की भी सुविधा दी गई है.