कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है.विभिन्न इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ है. समाजवादी पार्टी के विधायक ने जलभराव को लेकर सरकार के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. सपा विधायक अपनी कार पर नाव रखकर हाथों में चप्पू लिए निकले .विधायक का नाव में बैठकर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विधायक का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण शहरवासियों को अब घर से निकलने के लिए नाव लेकर निकलना होगा.
समाजवादी पार्टी के आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपनी गाड़ी पर नाव रखकर अनोखा प्रदर्शन किया. शहर के सरसैया घाट से अपनी कार पर नाव और हाथों में चप्पू लेकर गाड़ी बड़े चौराहे की तरफ बढ़ी. इसी तरह से विधायक शहर के अलग-अलग इलाकों में निकले और लोगों को जागरूक करने का काम किया. शहर में बारिश के कारण हुए जलभराव का विरोध करने का यह अनोखा तरीका चर्चा में रहा. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि नाला सफाई के नाम पर केवल लापरवाही और घोटाला हुआ है.
विधायक ने आरोप लगाया कि घोटाले के कारण शहर की सभी सड़के बारिश के जल से डूब गई हैं. ऐसे में स्थिति यह है की बारिश के जल भराव के कारण गरीब युवक की डूब कर मौत हो गई.इसलिए शहर वासियों को जागरूक करने के लिए कि वह जब घर से निकले हैं, तो नाव लेकर निकले.गाड़ी से कहीं भी जल भराव की स्थिति में वह जल पार करने की कोशिश ना करें.स्मार्ट सिटी के तहत बनाएं तरण ताल को खोलने के लिए कहा था लेकिन पूरे शहर को तरणताल बना दिया.
सपा विधायक ने यह भी कहा कि पिछले दिनों मैने नाना राव पार्क में बने स्मार्ट सिटी योजना के तहत तरण ताल को खोले जाने के लिए कई बार प्रदर्शन किया था. लेकिन, नगर निगम ने उसे तरणताल को तो नहीं खोला मगर पूरे शहर को बारिश के जल से तरणताल जरूर बना दिया है. इसकी वजह से शहर वासियों की जिंदगी खतरे में है.