Loading election data...

Bareilly News: बीजेपी पर सपा नेता राजपाल कश्यप का हमला, जन विश्वास यात्रा को बताया अंतिम यात्रा

समाजवादी पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातकर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 6:46 AM

Bareilly News: समाजवादी पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाएगी. भाजपा की योगी सरकार को अयोग्य सरकार बताया. साथ ही सरकार से किसी तरह की उम्मीद न रखने की बात कही.

जन विश्वास यात्रा  को बताया अंतिम यात्रा

एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हुई है. कोरोना की दोनों लहर में सरकार फेल हो गई है. इसलिए खुद अपनी हिफाजत करनी होगी. उन्होंने कहा भाजपा की जन विश्वास यात्रा और रैली में बिल्कुल भी भीड़ नहीं जुट रही है. हर प्रोग्राम में कुर्सियां खाली रहती हैं. यह उनकी जन विश्वास यात्रा नहीं थीं, अंतिम यात्रा है.

आरक्षण खत्म करने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि, भाजपा गरीबों की रोजी रोटी छीनने में जुटी है. आरक्षण खत्म कर दिया गया है. भाजपाई लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हैं. इसलिए हर किसी की जिम्मेदारी है. इनको सत्ता से बाहर करने की जरूरत बताई. भाजपा एमएलसी ने कहा पहले सपा पर एक जाति विशेष का आरोप लगता था. मगर, भाजपा में सिर्फ एक जाति के ही डीएम-एसएसपी है, पूरी यूपी में एक भी कश्यप, निषाद, प्रजापति, नाई और विश्वकर्मा का बेटा कलेक्टर-एसएसपी नहीं है.

Also Read: Bareilly News: कांग्रेस की मैराथन में छात्राओं को भेजने वाले स्कूलों पर केस, DM ने दिए कार्रवाई के आदेश

उन्होंने बीजेपी से जनता के नाराज होने की बात कही. बोले, किसी भी कीमत पर भाजपा सत्ता में नहीं आएगी. यूपी की भाजपा सरकार पर तमाम आरोप लगाए. इस दौरान पीलीभीत- शाहजहांपुर के एमएलसी अमित यादव रिंकू, शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव समेत तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version