23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली शहर, शाहजहांपुर सदर और बीसलपुर सीट पर कभी नहीं दौड़ पाई साइकिल, इन सीट पर बसपा को कभी नहीं मिली जीत

बीसलपुर सीट पर बसपा ने लगातर 1996, 2002 और 2007 में चुनाव जीता था.मगर, इसके बाद बसपा भी कभी नहीं जीत पाई, जबकि सपा को बीसलपुर में एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है. विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में सपा ने विशेष रणनीति बनाने का दावा किया था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में 25 विधानसभा सीट हैं, लेकिन इनमें से बरेली शहर, शाहजहांपुर सदर और पीलीभीत की बीसलपुर विधानसभा सीट पर कभी भी सपा की साइकिल नहीं दौड़ पाई है. बरेली शहर सीट पर 1985 से भाजपा का कब्जा है, जबकि शाहजहांपुर सदर सीट पर लगातार 1989 से कब्जा कायम है. इन दोनों सीट पर सपा-बसपा की जीत का खाता भी नहीं खुल पाया है.

सपा प्रत्याशियों की हार हुई

बीसलपुर सीट पर बसपा ने लगातर 1996, 2002 और 2007 में चुनाव जीता था.मगर, इसके बाद बसपा भी कभी नहीं जीत पाई, जबकि सपा को बीसलपुर में एक बार भी जीत नसीब नहीं हुई है. विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में सपा ने विशेष रणनीति बनाने का दावा किया था. मगर इस चुनाव में सपा प्रत्याशियों की हार हुई है.

सभी पांच लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

लोकसभा चुनाव 2019 सपा-बसपा गठबंधन के साथ लड़े थे.मगर, इसके बाद भी भाजपा ने बरेली मंडल की सभी पांचों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी.बरेली लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार, आंवला से धर्मेंद्र कश्यप, पीलीभीत से वरुण गांधी, बदायूं से संघमित्रा मौर्य और शाहजहांपुर सुरक्षित सीट अरुण कुमार सागर ने जीत दर्ज की थी.सपा, बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

भाजपा की तीन सीट घटीं

वर्ष-2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 में से 23 सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार जीत का यह आकंड़ा घटा है.विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने 20 सीट पर जीत दर्ज की है.इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने खास रणनीति बनाई थी. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम, योगी आदित्यनाथ, गृह अमित शाह समेत प्रमुख मंत्रियों ने जीत को सभाएं की थीं. इसका फायदा भी हुआ.

Also Read: बरेली में PM मोदी की फ़ोटो पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन
फिर दर्ज की जीत

पीलीभीत की बीसलपुर सीट पर भाजपा ने एक बार फिर जीत दर्ज की.यहां से भाजपा विधायक रामशरण वर्मा के पुत्र विवेक वर्मा ने जीत दर्ज की जबकि बरेली शहर सीट पर भाजपा के डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने जीत की हैट्रिक लगाई. इसके साथ ही शाहजहांपुर सदर सीट पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 9वीं बार जीत दर्ज की है.

शहर में आखिरी बार 1980 में जीती कांग्रेस

बरेली शहर सीट पर कांग्रेस ने अंतिम बार 1980 में जीत दर्ज की थी. मगर, इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस विधायक रामसिंह खन्ना से 1985 में सीट छीनी ली. पूर्व मंत्री दिनेश जौहरी ने लगातार 1985, 1989 और 1991 में चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई.इसके बाद इस सीट से पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल को भाजपा ने टिकट दिया. उन्होंने भाजपा का भरोसा कायम रखा. वह शहर सीट से 1993, 1996, 2002 और 2007 में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद भाजपा ने शहर सीट से 2012 के चुनाव में डॉ.अरुण सक्सेना को टिकट दिया.उन्होंने भी भाजपा का भरोसा जीतने के साथ ही जनता का दिल जीत लिया. वह 2012, 2017 और 2022 में विधायक चुने गए हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें