UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुका है. वही आज सात चरणों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों की बात करें तो मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, यहां से आगरा लोकसभा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ रहे है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रो एसपी सिंह बघेल से करीब 43000 मतों से हरा दिया है.
आगरा से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल केंद्र में विधि एवं न्याय राज्यमंत्री हैं. एसपी सिंह बघेल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्हें केंद्र में राज्यमंत्री बनाया गया था. दरअसल, मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती है, और यही कारण है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बार करहल से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 1993 के बाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही यहां से चुनाव जीतते आए हैं. बीजेपी ने 2002 में इस सीट पर फतह हासिल की थी. उस समय भी वर्तमान विधायक सोबरन सिंह यादव ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद से यहां सिर्फ समाजवादी पार्टी का ही प्रत्याशी जीतता आ रहा है.
दरअसल, यादव बाहुल्य मैनपुरी जिले में सबसे अधिक यादवों की संख्या करहल में ही है, यहां कुल मतदाताओं में 40 फीसदी यादव हैं. अन्य मतदाताओं की बात करें तो एससी 17 फीसदी, शाक्य 13 फीसदी, ठाकुर 9 फीसदी, ब्राह्मण 7 फीसदी, अल्पसंख्यक 6 फीसदी और अन्य 8 फीसदी हैं. हर बार की तरह इस बार भी सपा जातीय समीकरण बैठाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. राजनीतिक के जानकारों की मानें तो यहां समाजवादी पार्टी जातीय समीकरण के हिसाब से अन्य पार्टियों पर भारी पड़ जाती है.