सपा प्रवक्ता ने ओ‍वैसी को बताया बीजेपी की बी-टीम, अखिलेश यादव को कहा मुस्लिम हितैषी

सपा प्रवक्ता सुमैय्या राणा शहर के जगतपुर स्थित एक शादी हॉल में अल्पसंख्यक महिला एवं महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि ओवैशी पहले अपने राज्य में डिप्टी सीएम का पद लें. इसके बाद दूसरे राज्य की बात करें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2021 9:20 PM
an image

UP Election 2022: सपा की प्रवक्ता सुमैय्या राणा ने बरेली में सोमवार शाम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी की बी-टीम होने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा ओवैसी बीजेपी को फायदा पहुंचाने की सियासत कर रहे हैं. उनमें हिम्मत है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की जन नीतियों का विरोध करें. पार्टी प्रवक्ता ने ओवैसी पर बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.

सपा प्रवक्ता सुमैय्या राणा शहर के जगतपुर स्थित एक शादी हॉल में अल्पसंख्यक महिला एवं महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि ओवैशी पहले अपने राज्य में डिप्टी सीएम का पद लें. इसके बाद दूसरे राज्य की बात करें.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के हक-हकूक अखिलेश यादव की सरकार में सुरक्षित होगा. सपा की नीतियों को महिलाओं के बीच रखने के साथ ही भाजपा को किसान और गरीब विरोधी बताया. इस दौरान मुहम्मद कलीमुद्दीन, मयंक शुक्ला मोंटी, रीना खान आदि मौजूद रहे.

(इनपुट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Also Read: Bareilly News: बरेली में 22 दिसंबर को किसान मोर्चा सम्मेलन, किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देगी BJP

Exit mobile version