बरेली में सपा ने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को किया समर्थन, संजीव सक्सेना नामांकन लेंगे वापस
बरेली में सपा ने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को समर्थन दे दिया है. यहां से सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना 27 अप्रैल यानी गुरुवार को नाम वापस लेंगे. उनको शुरू से ही कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा ने निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को समर्थन दे दिया है. यहां से सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना 27 अप्रैल यानी गुरुवार को नाम वापस लेंगे. उनको शुरू से ही कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था. जिसके चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव को फोन कर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर को समर्थन देने की बात कही थी. इसके साथ ही संजीव सक्सेना से नाम वापस कराने को कहा. इस फैसले से संजीव सक्सेना कुछ खफा थे. मगर, बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर अपने करीबियों के साथ संजीव सक्सेना के पास पहुंचे.उन्होंने बातचीत की. उस वक्त सपा के प्रमुख लोग भी मौजूद थे. इस बातचीत के बाद संजीव सक्सेना नाम वापसी को तैयार हो गए हैं. वह 27 अप्रैल को नाम वापस लेंगे. मगर, मीडिया को समर्थकों से राय लेने के बाद फैसला लेने की बात कही है.
डॉ.आईएस तोमर ने अखिलेश से की मुलाकात
संजीव सक्सेना से नामांकन और चुनाव में खर्च के बारे में भी पूछा गया था. लेकिन उन्होंने यह रकम लेने से इंकार कर दिया. इसको लेकर सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि अभी बातचीत चल रही है. निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर ने नामांकन के बाद मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्होंने खुद की जीत का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही समर्थन की मांग की. इसके बाद ही अखिलेश यादव ने बरेली के नेताओं को फोन कर समर्थन देने के निर्देश दिए थे. उस वक्त कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
सपा से मांगा था टिकट
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर ने सपा से टिकट मांगा था. पार्टी ने उनको टिकट देने का फैसला किया था. मगर, अंतिम समय में डॉ.आईएस तोमर ने कहा कि अगर भाजपा से उमेश गौतम का टिकट होगा. इसके बाद ही चुनाव लड़ा जाएगा. उमेश गौतम का टिकट होने के बाद निर्दलीय नामांकन करा लिया. मगर, पार्टी का समर्थन मांगा. उन्होंने सिंबल लेने से इंकार कर दिया था. जिसके चलते सपा ने संजीव सक्सेना को कैंडिडेट बनाकर सिंबल दिया था. उन्होंने अपने बेटे का भी नामांकन दाखिल कराया था.
28 को मिलेंगे सिंबल
बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी. 28 को चुनाव चिन्ह (सिंबल) आवंटन और मतदान 11 मई को होगा. मगर, निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को है.
Also Read: बरेली में सोशल मीडिया पर अतीक-अशरफ की तारीफ करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यह हैं बरेली की निकायों में मतदाता
-
नगर निगम – 847763
-
ठिरिया पंचायत- 21428
-
रिठौरा- 13801
-
फतेहगंज पश्चिमी- 24320
-
शाही- 13083
-
शीशगढ़ – 21090
-
नबावगंज पालिका- 39894
-
सेंथल – 13809
-
बहेड़ी पालिका- 61122
-
फरीदपुर पंचायत- 6589
-
रिछा- 17281
-
देवरिया – 19339
-
शेरगढ़- 14309
-
फरीदपुर पालिका- 71986
-
फतेहगंज पूर्वी – 10788
-
आंवला पालिका – 60906
-
विशारतगंज – 13951
-
सिरौली – 20415
-
कुल मतदाता – 1332176
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली