UP Election 2022: बरेली में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह बोलीं- उत्तर प्रदेश में परिवर्तन तय
जूही सिंह ने कहा कि सपा ने महिलाओं को सम्मान दिया था. उन्हें पेंशन, छात्राओं को लैपटोप समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिलाया था. इस बार भी सरकार बनी तो लाभ और सम्मान दिलाया जाएगा.
UP Election 2022: शहर के आइएमए हॉल में सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने शनिवार को जनसंवाद में भाग लिया. जनसंवाद में महिलाओं से बात करते हुए जूही सिंह ने बीजेपी पर खूब हमले किए. उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी बताया. जूही सिंह ने कहा कि सपा ने महिलाओं को सम्मान दिया था. उन्हें पेंशन, छात्राओं को लैपटोप समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिलाया था. इस बार भी सरकार बनी तो लाभ और सम्मान दिलाया जाएगा. आज कई महिलाएं सपा से जुड़ रही हैं.
जूही सिंह ने महिलाओं से बातचीत करते हुए बीजेपी को महिला विरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिलाओं पर जुल्म बढ़े हैं. रेप, लूट और हत्या जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है. आज महिलाएं महंगाई से परेशान हैं. घर का बजट बिगड़ गया है. अब सत्ता परिवर्तन तय है. अगली सरकार सपा की होगी. इसमें महिलाओं पर हुए जुल्म का इंसाफ दिलाया जाएगा.
सपा महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश को बदहाल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही है. उधोग बंद कर दिए गए. नए उद्योग लगे नहीं हैं. तमाम युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सपा की सरकार में युवाओं को रोजगार मिलेगा. कार्यक्रम में सत्येंद्र यादव, डॉ. अनीस बेग, पवन सक्सेना, भारती सिंह चौहान, नीरज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- मुहम्मद साजिद, बरेली)