14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा: 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता पखवाड़ा, उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

इस मौके पर नैशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कुल 55 में से 38 अवेयरनेस प्रोग्राम कराये गये. उन्होंने बताया कि, कॉलेज सेंसीटेशंस के तहत प्राप्त लक्ष्य दो में से दोनों कार्यक्रमों को पूर्ण कराये गये.

Garhwa News: उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक के दौरान सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अशोक कुमार द्वारा उपस्थित सदस्यों को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 के बारे में बताया गया. साथ ही तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गयी.

जागरूकता अभियानों के बारे में पीपीटी बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लाइड प्रदर्शित कर बताया

इस मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी (नेशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम) डॉ कौशल सहगल द्वारा कुष्ठ उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किये गये विभिन्न गतिविधियों, प्राप्त किये गये उपलब्धियों एवं आगामी किये जानेवाले विभिन्न जागरूकता अभियानों के बारे में पीपीटी बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से स्लाइड प्रदर्शित कर बताया गया.

Also Read: गढ़वा: स्कूल से हाजिरी बनाकर दिन भर गायब रहते हैं शिक्षक, बच्चों की पढ़ाई पर असर

48 कार्यक्रमों में से 29 पूर्ण कराये गये

इस मौके पर नैशनल टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत स्कूल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कुल 55 में से 38 अवेयरनेस प्रोग्राम कराये गये. उन्होंने बताया कि, कॉलेज सेंसीटेशंस के तहत प्राप्त लक्ष्य दो में से दोनों कार्यक्रमों को पूर्ण कराये गये. ग्रुप डिस्कशन के 48 कार्यक्रमों में से 29 पूर्ण कराये गये हैं. इसके अतिरिक्त 671 कॉउंसलिंग, 233 फार्मोकोलॉजिकल एवं सात ट्रेनिंग कार्यक्रम समेत चार डीटीसीसीसी के क्वार्टरली मीटिंग संपन्न कराये गये हैं. आइइसी के तहत कार्य संपन्न कराये जा रहें हैं एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चालान काटने की प्रक्रिया चलायी जा रही है. उनके द्वारा उक्त दोनों कार्यक्रम के विषय में किये जाने वाले विभिन्न एक्टिविटीज़ पर विशेष प्रकाश डाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें