16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Berlin Games 2023: स्पेशल ओलंपिक्‍स भारतीय एथलीटों के लिए विदाई समारोह का आयोजन, खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

Berlin Games 2023: जर्मनी के बर्लिन में 17 जून से होने वाले स्‍पेशल ओलंपिक्‍स वर्ल्‍ड समर गेम्‍स के लिए भारतीय दल 12 जून को रवाना होगा. गुरुवार को भारतीय एथलीटों लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में युवराज सिंह, पीटी ऊषा, सोनू निगम जैसी कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं.

Special Olympics World Summer Games 2023: जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्‍पेशल ओलंपिक्‍स वर्ल्‍ड समर गेम्‍स का आयोजन होगा. इससे पहले स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत ने गुरुवार 8 जून को नई दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में भारतीय दल के लिए टॉर्च रन और राष्‍ट्रीय विदाई समारोह का आयोजन किया. भारत स्‍पेशल ओलंपिक्‍स के लिए अपने 198 एथलीट्स का दल भेजेगा. 12 जून को बर्लिन रवाना होने वाले दल के एथलीट्स इस इवेंट में 16 खेलों की स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेगें. एथलीट्स के साथ उनके साझेदार और 57 कोच भी जाएंगे.

अनुराग ठाकुर और स्‍मृति ईरानी मुख्य अतिथि

समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (युवा मामले और खेल विभाग और सूचना और प्रसारण विभाग) टॉर्च रन के लिए मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (महिला एवं बाल विकास विभाग और अल्पसंख्यक मामले विभाग) सेंड-ऑफ सेरेमनी की प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थी. इनके अलावा कई अन्‍य हस्तियां भी इस समारोह में शामिल हुईं.

इस समारोह को दो भागों में बांटा गया था- ‘द फ्लेम ऑफ होप’ और ‘द सेंड ऑफ सेरेमनी’. मशाल 26 मई को नई दिल्‍ली से निकली और कई शहरों की यात्रा कर हरियाणा पहुंची, जहां के एथलीट्स इसे देश की राजधानी लेकर आए. ये हरियाणा के वो एथलीट्स हैं, जो स्‍पेशल ओलंपिक्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे. इस मशाल को सम्‍मानित अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की अध्‍यक्ष पीटी ऊषा ने स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत के अधिकारियों के साथ प्राप्‍त किया. मशाल समारोह का अंत अनुराग ठाकुर के भाषण के साथ समाप्‍त हुआ.


अनुराग ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

अनुराग ठाकुर ने स्‍पेशल ओलंपिक्‍स में हिस्‍सा ले रहे एथलीट्स को शुभकामनाएं दी. ठाकुर ने कहा, ‘मैं डॉक्‍टर मलिका नड्डा और स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत को सालों के शानदार काम के लिए शुभकामनाएं देता हूं. इनके प्रयासों के कारण हम बर्लिल में इतना बड़ा भारतीय दल भेज पा रहे हैं. 198 एथलीट्स, एकीकृत साझेदार और 57 कोच भारत के 23 विभिन्‍न शहरों से आए और 16 खेलों में हिस्‍सा लेंगे. मुझे उम्‍मीद है कि हमारे एथलीट्स देश का नाम रोशन करेंगे.’ वहीं स्‍मृति ईरानी ने एथलीट्स को प्रोत्‍साहित करते हुए कहा, ‘स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत एथलीट्स देश का गर्व है. आज मेरे लिए गर्व की बात है कि स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत एथलीट्स की सेंड ऑफ सेरेमनी का हिस्‍सा बनने का आमंत्रण मिला. मैं सभी एथलीट्स से कहना चाहती हूं कि देश के 1.3 अरब लोगों की शुभकामनाएं आपके साथ हैं.’

कई मशहूर हस्तियों ने बढ़ाया एथलीट्स का हौसला

इस मौके पर बॉलीवुड गीतकार और कंपोजर व स्‍पेशल ओलंपिक्‍स भारत गुडविल एम्‍बेस्‍डर सोनू निगम, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और डॉक्‍टर स्‍टीफन ग्रैबहर भी मंच पर उपस्थित रहे. इन्‍होंने अपनी उपस्थिति से एथलीट्स का हौसलाअफजाई किया. बता दें कि 12 जून को बर्लिन रवाना होने वाला भारतीय दल भी इस मौके पर उपस्थित रहा.

स्पेशल ओलंपिक्स के लिए सेल ने की भारतीय एथलीटों की मदद

आपको बता दें कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत, स्पेशल ओलंपिक्स भारत के एथलीटों के पूरे भारतीय दल को सहयोग प्रदान किया है. सेल ने बौद्धिक रूप से विशेष योग्य लोगों समेत दिव्यांगजनों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें सहायता पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता हमेशा निभाई है. सेल भारतीय टीम की भागीदारी और प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारतीय दल के एथलीटों, कोचों और अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण, उपकरण, पोशाक, सहायक उपकरण और अन्य प्रशासनिक जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया है.

क्या है स्‍पेशल ओलंपिक्‍स?

स्‍पेशल ओलंपिक विश्व खेल दुनिया का सबसे बड़ा समावेशी खेल आयोजन है, जो बौद्धिक विकलांग लोगों की पहचान और समावेश को बढ़ावा देने वाला एक रंगीन उत्सव होगा. बर्लिन 26 खेलों में भाग लेने के लिए 190 प्रतिनिधिमंडलों में 7000 एथलीटों और एकीकृत भागीदारों का स्वागत करेगा.

Also Read: VIDEO: ‘चार्जशीट फाइल होने दीजिए, तब बोलूंगा’, अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें