कालभैरव से PM मोदी की लंबी आयु की कामना, पंजाब की घटना पर काशी के लोगों ने जताया रोष
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बाबा कालभैरव के दरबार में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. इन्होंने बाबा काल भैरव का श्रृंगार करते हुए छप्पन भोग अर्पित किया.
PM Modi Security Breach: पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में बाबा कालभैरव के दरबार में मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. इन्होंने बाबा काल भैरव का श्रृंगार करते हुए छप्पन भोग अर्पित किया. बाबा कालभैरव से पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना करते हुए सभी कष्ट और विघ्न हरने की कामना की.
योगी कैबिनेट में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि काशी के कोतवाल काल भैरव की आरती करके हम सभी ने अपने सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु की कामना की. उनके सारे कष्ट खत्म होने की मंगलकामना भी की. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में जो चूक पंजाब सरकार ने कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर की है उसे लेकर प्रत्येक जनता कांग्रेस की निंदा कर रही है. कांग्रेस पहले ही समाप्त हो चुकी है. अब पूरी देश की जनता कांग्रेस के समूल सफाए का अभियान चलाने जा रही है.
मंदिर के महंत अनिल दुबे ने बताया कि बाबा कालभैरव मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में 56 भोग लगाकर श्रृंगार किया गया है, जिसमें कंद मूल, फलों के 11 प्रकार समेत 56 व्यंजन का भोग लगाया गया है, यह पूजा पीएम मोदी के लिए की गई है. पंजाब में पीएम मोदी पर हमले के असफल प्रयास को लेकर मंदिर के महंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो यहां तीन बार दर्शन करने आ चुके हैं. वो महाकाल और कालभैरव के भी बड़े भक्त हैं. कोई कुछ उनका नहीं बिगाड़ सकता है.
पुजारी महेंद्र ने कहा कि बाबा कालभैरव मंदिर में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने श्रृंगार पूजन कराकर पीएम मोदी के मंगल की कामना की. उन्होंने पंजाब सरकार की लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को बर्खास्त करें.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर सीएम योगी नाराज, बोले- चन्नी सरकार और कांग्रेस ने की शरारत