IPL में बेटिंग करने वाले गैंग को दबोचने के लिए बंगाल में विशेष टीम का हुआ गठन
क्रिकेट मैच की बेटिंग से जुड़े गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों से यहां आकर किराये पर कमरे लेकर वहां मैच चलने के दौरान बेटिंग करते पकड़े गये हैं. इस बार भी ऐसा कोई गिरोह सक्रिय न रहे, इसे लेकर हर जगह निगरानी रखी जा रही है.
इडेन गार्डेंस में गुरुवार को होने वाले आइपीएल के पहले मैच से पूर्व महानगर के विभिन्न इलाकों में बेटिंग से जुड़े गिरोह के सदस्यों को दबोचने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से विशेष टीम बनायी गयी है. लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड व साइबर क्राइम थाने के एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों को इस टीम में रखा गया है. कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत वर्ष आइपीएल के मैच के दौरान महानगर के कई इलाकों से इस तरह के गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया था.
यहां तक कि अन्य राज्यों से भी इडेन गार्डेंस मैदान में आकर सट्टेबाजी करते गिरोह को भी पकड़ा गया था. इसे देखते हुए इस बार भी एआरएस व साइबर क्राइम थाने से पुलिसकर्मियों को लेकर बनायी गयी टीम को महानगर के विभिन्न इलाकों में गश्त लगाने को कहा गया है. स्थानीय थाने की पुलिस को भी अपने इलाकों में विभिन्न होटलों में इनकी गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है.
कई बार जांच में यह भी पाया गया है कि क्रिकेट मैच की बेटिंग से जुड़े गिरोह के सदस्य अन्य राज्यों से यहां आकर किराये पर कमरे लेकर वहां मैच चलने के दौरान बेटिंग करते पकड़े गये हैं. इस बार भी ऐसा कोई गिरोह सक्रिय न रहे, इसे लेकर हर जगह निगरानी रखी जा रही है.
टिकट ब्लैक करने वाले गिरोह को भी दबोचेगी टीम
लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि यह टीम मैच के पहले व मैच के दौरान समय-समय पर इडेन गार्डेंस के बाहर व महानगर के विभिन्न इलाकों में गश्त लगायेगी. मुखबिरों से किसी भी तरह की सूचना मिलने के बाद तुरंत टिकट ब्लैक करने वाले गिरोह से जुड़े सदस्यों को दबोच लिया जायेगा. टीम की छापेमारी से एक तरफ टिकटों की कालाबाजारी थमेगी, तो दूसरी तरफ सट्टेबाजी पर भी अंकुश लगेगी.