साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर चला विशेष टिकट जांच अभियान

विभिन्न ट्रेनों से बिना टिकट के सफर करने के आरोप में कई दर्जन यात्रियों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला गया. मौके पर टीइ आरएस मंडल, कमल कुमार दुबे, राजू चौधरी आदि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2024 1:19 AM

साहिबगंज : ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा सफर करने वाले यात्रियों की धड़पकड़ करने के लिए सोमवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना टिकट सफर करने वाले यात्री व बिना प्लेटफॉर्म टिकट के रेलवे परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. वर्धमान पैसेंजर, दानापुर-साहिबगंज इंटरसीटी, साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर आदि ट्रेनों में जांच की गयी. इस दौरान कई यात्री बिना टिकट के सफर करते पकड़ा गया है. इस दौरान उस सभी यात्रियों से जुर्माना वसूलते हुए बिना प्लेटफॉर्म टिकट व बिना यात्रा टिकट के सफर नहीं करने की हिदायत दी गयी है. वहीं, विभिन्न ट्रेनों से बिना टिकट के सफर करने के आरोप में कई दर्जन यात्रियों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला गया. मौके पर टीइ आरएस मंडल, कमल कुमार दुबे, राजू चौधरी आदि मौजूद थे.

तीनपहाड़ में शव की नहीं हुई पहचान, पुलिस ने पांच दिन बाद दफनाया 

सवालापुर गांव के समीप डूंगरी पहाड़ में बंद पड़ी खदान में पत्थर से कुच कर एक आदिवासी व्यक्ति ( 35) का शव पुलिस ने 19 जनवरी को बरामद किया था. पंचनामा के बाद अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज कर पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि शव की पहचान नहीं हो पायी. तीनपहाड़ थाने में चौकीदार के बयान पर कांड संख्या 5/24 दर्ज किया गया था. साथ ही शव को अस्पताल के शीत गृह में रखा गया था. पांच दिन बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई थी. थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पाई थी. पहचान के लिए हर थाने को फोटो दिया गया था, लेकिन पता नहीं चल पाया था. मंगलवार को झपाई पुल के समीप दफना दिया गया.

Also Read: साहिबगंज : तीनपहाड़ में पत्थर से कूच कर युवक की हत्या, खदान से मिला शव

Next Article

Exit mobile version