Good News : छठ पर हावड़ा-रक्सौल व कोलकाता-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा 6912 अतिरिक्त बर्थ
ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. इनके परिचालन से यात्रियों को अतिरिक्त 6912 बर्थ मिलेंगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्र में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
आगामी छठ त्योहार के मद्देनजर, पूर्व रेलवे को हावड़ा और रक्सौल और कोलकाता और पटना के बीच दो स्पेशन ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे 03045 हावड़ा-रक्सौल छठ स्पेशल और 03133 कोलकाता-पटना स्पेशल (वाया डानकुनी) चलाने जा रहा है. दोनों ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे. इनके परिचालन से यात्रियों को अतिरिक्त 6912 बर्थ मिलेंगी.
03045 हावड़ा-रक्सौल छठ स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 13 और 16 नवंबर को रात 11 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 और 17 नवंबर को रक्सौल स्टेशन से शाम 4.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्र में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
03133 कोलकाता-पटना स्पेशल (वाया डानकुनी) 14 और 16 नवंबर को कोलकाता स्टेशन से रात 11.55 बजे होकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. 03134 पटना-कोलकाता स्पेशल (वाया डानकुनी) 15 और 17 नवंबर को पटना स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 12.25 बजे कोलकाता स्टेशन पहुंचेगी.
खासकर उत्तर भारत जाने वाली ट्रेन में आरक्षण की भारी मांग बढ़ी है. इस ट्रेन में 16 नवंबर को भी यही स्थिति है. स्लीपर श्रेणी में रिग्रेट है जबकि 3ए-140 और 2ए में प्रतीक्षा सूची 73 है. 13019 बाघ एक्सप्रेस की भी यही स्थिति है. इस ट्रेन में 14,15 और 16 नवंबर को स्लीर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 400 पर पहुंच गयी है. एसी श्रेणी के डब्बों की भी कमोवेस यही स्थिति है. 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस की बात करत करें तो 14 नवंबर को स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची 389 है. 16 नवंबर को एसएल में प्रतीक्षा सूची 395 है. 13155 मिथिलांचल एक्सप्रेस एक्सप्रेस में 16 नवंबर को एसएल श्रेणी में प्रतीक्षा सूची रिग्रेट हो चुका है यानी आरक्षण उपलब्ध नहीं है. 13105 बलिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस में 14,15 और 16 नवंबर स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची रिग्रेट हो चुका है. गौरतलब है कि ट्रेनों में सीट ना मिलने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.