गिरिडीह समेत 8 जिलों में चिह्नित ब्लैक स्पॉट में लगेंगे स्पीड लेजर गन, तेजी से गाड़ी चलानेवालों पर रहेगी नजर
रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और रामगढ़ में चिह्नित ब्लैक स्पॉट में दो- दो स्पीड लेजर गन लगेंगे, जबकि शेष अन्य जिलों में एक- एक लगेंगे. दुर्घटना को रोकने के लिए जो ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. वहां संबंधित उपकरण लगाने का यह फायदा होगा कि तेजी से वाहन चलानेवाले पर निगरानी रखी जायेगी.
गिरिडीह/रांची: गिरिडीह समेत राज्य के आठ जिलों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट में स्पीड लेजर गन विद डेसिबल मीटर लगेंगे. सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से केंद्रीय भंडार रांची में रखे स्पीड लेजर गन को संबंधित जिलों के एसपी को ले जाने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. इसमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह, देवघर और बोकारो जिला शामिल हैं.
रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और रामगढ़ में चिह्नित ब्लैक स्पॉट में दो- दो स्पीड लेजर गन लगेंगे, जबकि शेष अन्य जिलों में एक- एक लगेंगे. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के संबंधित जिलों में दुर्घटना को रोकने के लिए जो ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. वहां संबंधित उपकरण लगाने का यह फायदा होगा कि तेजी से वाहन चलानेवाले पर निगरानी रखी जायेगी.
तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जायेगा. ब्लैक स्पॉट पर लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिसके कारण वहां दुर्घटना होने का खतरा अधिक होता है, लेकिन कार्रवाई और नियमों के अनुपालन से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. इसके लिए पुलिस के स्तर से यह प्रयास किया जा रहा है.