गोड्डा : सड़क पर खड़ी हाइवा से टकराया तेज रफ्तार बाइक, युवक की गयी जान, महिला घायल
बाइक सवार तेज रफ्तार में था, इसलिए अनियंत्रित होकर खड़ी हाइवा से टकरा गया. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ने दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. युवक को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
गोड्डा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो की जान चली गयी. महागामा में दिन में बाइक सवार 42 वर्षीय युवक की धक्के से मौत हो गयी. दूसरा गोड्डा-पोड़ैयाहाट मार्ग के भटौंधा के समीप तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार खड़ी हाइवा से टकरा गया. इसके बाद सवार की मौत हो गयी. मृतक व घायल की पहचान नहीं की जा सकी है. घटना सोमवार के देर शाम तकरीबन 7 .30 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दो लोग सवार थे. बाइक चला रहे युवक की इस दुर्घटना में जान चली गयी है. वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों की पहचान करने का प्रयास पुलिस कर रही है. दोनों पोड़ैयाहाट से गोड्डा आ रहे थे. बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है.
बाइक सवार खड़ी हाइवा से टकरा गया
बताया जाता है कि बाइक सवार खड़ी हाइवा से टकरा गया. हाइवा की भी गलती थी कि सड़क से उतारकर वाहन को रखना चाहिये था. बाइक सवार तेज रफ्तार में था, इसलिए अनियंत्रित होकर खड़ी हाइवा से टकरा गया. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ने दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. युवक को देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. महिला को प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है. महिला की हालत भी सही नहीं हैं. थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि बाइक को जब्त किया गया है. साथ ही हाइवा को भी जब्त किया गया है. बाइक सवार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.