20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: स्पाइस जेट की विमान सेवा 20 मई से कानपुर में हो रही बंद, नहीं मिल रहे यात्री

कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या न होने से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को स्पाइस जेट कंपनी बंद कर रहा हैं. शहर में 19 मई को आखिरी फ्लाइट कानपुर आएगी. उसके बाद विमान द्वारा कानपुर से दिल्ली का आवागमन नही होगा. इन स्थितियों में फिलहाल कानपुर से दिल्ली के लिए कोई विमान सेवा नहीं है.

Kanpur : यूपी के कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या न होने से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को स्पाइस जेट कंपनी बंद कर रहा हैं. शहर में 19 मई को आखिरी फ्लाइट कानपुर आएगी. उसके बाद विमान द्वारा कानपुर से दिल्ली का आवागमन नही होगा. इन स्थितियों में फिलहाल कानपुर से दिल्ली के लिए कोई विमान सेवा नहीं है. पूर्व में मुंबई की सेवा भी कंपनी ने रोकी थी.

मुंबई के बाद अब दिल्ली की सेवा बंद

कंपनी ने कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या न होते देखकर पूर्व में मुंबई जाने वाली फ्लाइट को भी बंद कर दिया था. वहीं अब दिल्ली की भी फ्लाइट स्पाइस जेट विमान सेवा को कंपनी बंद कर रही हैं. पहले कानपुर से दिल्ली और मुंबई को नियमित फ्लाइट सेवा थी. रोजाना दोपहर 1 बजे दिल्ली की स्पाइस जेट फ्लाइट आती है और 2 बजे विमान उड़ना भरता है. लेकिन, 80 यात्रियों वाली छोटी फ्लाइट को भी यात्री न मिलने की वजह से कंपनी इस सेवा को बंद कर रही है.

कानपुर में 19 मई को आखिरी बार फ्लाइट आएगी और लौटेगी. जबकि 20 मई से यहां पर फ्लाइट का आवागमन नहीं होगा. जिससे यात्रियों को दिल्ली जाने में परेशानी होगी. कानपुर एयरपोर्ट के निदेशक संजय सिंह का कहना है कि कंपनी में 20 मई से सेवा को बंद करने का मेसेज दिया है. कंपनी सेवा को क्यों अनवरत नहीं करना चाहती है फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं दी है.

नेता जी एक्सप्रेस समेत 3 ट्रेन बदले रास्ते से चलेगी

रेल प्रशासन इन आधार भूत संरचना कार्यों के लिए नेता जी एक्सप्रेस (कालका मेल) समेत तीन ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाने का फैसला किया है. रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 19 मई कोबर्द्धमान-बैंडल के रास्ते से चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 12176 ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 29 मई को, ट्रेन संख्या 12312 नेता जी एक्सप्रेस कालका-हावड़ा मेल को 19 मई को उपरोक्त रास्ते से ही संचालित किया जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें