Jharkhand News: रजरप्पा में दीपावली की रात तांत्रिकों ने की साधना, रात भर हुई मां छिन्नमस्तिके की पूजा

Jharkhand News: काली पूजा को लेकर यहां मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा की जाती है. काली पूजा की वजह से रात भर यहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. सुबह से ही झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश से श्रद्धालु, साधक व तांत्रिक यहां पहुंचने लगे थे.

By Mithilesh Jha | October 25, 2022 3:12 PM
an image

झारखंड में एक ऐसा मंदिर है, जो साल में सिर्फ एक बार रात में खुलता है. दीपावली की रात को. जी हां. राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में स्थित रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके के मंदिर में दिवाली को छोड़ दें, तो कभी रात में पूजा नहीं होती. दीपावली व अमावस्या की रात को मां काली की पूजा की जाती है. इस अवसर पर इस वर्ष भी रजरप्पा के छिन्नमस्तिके मंदिर में सोमवार की रात को भक्तों का तांता लगा रहा. रात भर श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना की.

रजरप्पा में हुई आकर्षक विद्युत सज्जा

दूर-दराज के इलाके से भी आये लोगों ने मां छिन्नमस्तिके के दर्शन किये. पूजा-अर्चना की. सोमवार को अहले सुबह विशेष पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर में भोग लगाया गया. वहीं, संध्या में शृंगार व आरती की गयी. दीपावली की वजह से पूरे मंदिर क्षेत्र में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. मंदिर क्षेत्र में ‘साकाली तोमार इच्छा, इच्छा माई तारा तुमी तोमार कोर्मो तुमी कोरो मां…’ भजन एवं मंत्रोच्चार होता रहा.

Also Read: Jharkhand News: रजरप्पा के अलावा झारखंड के इस जिले में भी है मां छिन्नमस्तिके देवी का मंदिर, जानें इसकी महता
दिवाली की रात रजरप्पा में होती है विशेष पूजा

गौरतलब है कि काली पूजा को लेकर यहां मां छिन्नमस्तिके देवी की विशेष पूजा की जाती है. काली पूजा की वजह से रात भर यहां भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. सोमवार सुबह से ही झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, असम और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु, साधक व तांत्रिक यहां पहुंचने लगे थे.

नारियल की बलि देकर तांत्रिकों ने की तंत्र साधना

साधकों और तांत्रिकों ने भैरवी-दामोदर के संगम में स्नान करने के बाद मां भगवती की पूजा-अर्चना की और नारियल की बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया. वहीं, मंदिर परिसर के 13 हवन कुंडों के अलावा भैरवी-दामोदर के किनारे एकांतवास में तांत्रिक, साधक व श्रद्धालु हवन, यज्ञ, जप व पाठ करते रहे. मंदिर न्यास समिति ने भक्तों के बीच भोग का वितरण किया.

Also Read: रामगढ़ का रजरप्पा मंदिर खुलवाने को लेकर उपवास पर बैठे भाजपाई, हजारीबाग सांसद व विधायक का मिला साथ
भव्य भंडारा का किया आयोजन

मंगलवारी ग्रुप ने भव्य भंडारा का आयोजन किया. यहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भंडारा के आयोजन में पवन कुमार दांगी, रामलाल महतो, विनोद दांगी, जगदीश महतो, अनिल महतो, मेघु दांगी, मेहरू दांगी, रामू दांगी, हरीश कुमार, आनंद पासवान, शंकर अग्रवाल, शिवशंकर, प्रकाश दांगी, कारू, पप्पू कुमार, संतोष रजक, प्रदीप सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

रिपोर्ट- सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार

Exit mobile version