24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर में बनने वाले स्पोर्ट सिटी में बेंगलुरु के पादुकोण और द्रविड़ सीएसई जैसी दिखेगी झलक

जीडीए के अभियंता बेंगलुरु गए हैं ताकि वह सेंटर ऑफ़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की खूबियों को गोरखपुर में भी उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर सकें.

गोरखपुर. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA )की प्रस्तावित गोरखपुर स्पोर्ट सिटी में बेंगलुरु की पादुकोण–द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की खूबियां नजर आएंगी. जीडीए के अभियंता बेंगलुरु गए है ताकि वह सेंटर ऑफ़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की खूबियों को गोरखपुर में भी उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर सकें. बेंगलुरु में 16 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित पदुकोण द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस पूरी तरह से एकीकृत स्पोटिंग हाल है. जहां विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई गई है.

बेला में 25 एकड़ में अत्याधुनिक स्पोर्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव

जीडीए ने राप्ती नगर विस्तार आवासीय योजना के तहत मान बेला में 25 एकड़ में अत्याधुनिक स्पोर्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसे मूलभूत रूप देने के लिए प्राधिकरण की ओर से तैयारी की जा रही है.बेंगलुरु के पादुकोण द्रविड़ सीएसई की खूबियां जानने के लिए जीडीए की टीम स्पोर्ट्स सिटी का भ्रमण करने के लिए बेंगलुरु गई हुई हैं.

विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना का मॉडल देखेंगे

यहां विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई गई है.बैडमिंटन,क्रिकेट,टेनिस,तैराकी, फुटबॉल,शूटिंग, बास्केटबॉल, स्क्वैश जैसे नौ खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है.राहुल द्रविड़ और प्रकाश पादुकोण इनका संचालन करते हैं.एथलेटिक्स के अच्छे ट्रैक भी वहां है. खेल मैदान के साथ-साथ इनडोर खेलों की प्रैक्टिस की व्यवस्था वहां पर है.गोरखपुर में भी पादुकोण और द्रविड़ सीएसई की खूबियों वाली स्पोर्ट्स सिटी बन जाने से खेल को काफी बढ़ावा मिलेगा.

अधिशासी अभियंता के साथ टीम गई

गोरखपुर जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर के निर्देश पर जीडीए के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार एवं सहायक अभियंता अजीत कुमार बेंगलुरु में पादुकोण और द्रविड़ सीएसई को देखने गए हैं.जिससे प्रस्तावित गोरखपुर स्पोर्ट सिटी में वहां की खूबियों को उपलब्ध कराया जा सके.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें