झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन खेल को दे रहे बढ़ावा, करियर भी बना सकते हैं खिलाड़ी, बोले विधायक दशरथ गागरई
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल को काफी बढ़ावा दे रहे हैं. अब तक पांच जिलों में सहाय योजना शुरू की है. इससे 80 हजार से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं.
खरसावां : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के खरसावां स्थित पोटोबेड़ा में नव जागृति संघ की ओर से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम उपस्थित हुए. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल को काफी बढ़ावा दे रहे हैं. अब तक पांच जिलों में सहाय योजना शुरू की है. इससे 80 हजार से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं.
खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता हुए पुरस्कृत
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों की दौड़, लड़कियों की दौड़, लड़कियों की बैलून फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर रेस, जवानों की दौड़, बूढ़ियों की तेज चाल, बूढ़ों की दौड़, हड्डी फोड़ प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, जवानों की जूता रेस, जवानों की साइकिल रेस समेत कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
Also Read: Jharkhand News: खरसावां की फुटबॉल टीम ने मांडर को किया पराजित, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
खेल को बढ़ावा दे रहे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्य अतिथि विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं. झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल को काफी बढ़ावा दे रहे हैं. अब तक पांच जिलों में सहाय योजना शुरू की है. इससे 80 हजार से अधिक खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार जनता से किए गए वादे को धीरे-धीरे पूरी कर रही है. इसमें विपक्ष लोगों को दिग्भ्रमित करने में लगा है. वैसे लोगों से दूर रहने की आवश्यकता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा चन्द्र प्रधान, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कोंदो कुंभकार, आमदा ओपी प्रभारी अमित कुमार, प्रमेंद्र कुमार मिश्रा, सुशांत नायक, रामरतन महतो, शंकर लोआदा, भरत जारिका समेत कमेटी के सदस्य एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.