23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुमार यादव के टिप्स ने कुलदीप यादव को बनाया घातक गेंदबाज, जानें क्या थी वो सलाह…

कुलदीप यादव ने खेल के बाद बताया कि सूर्या की सलाह से मुझे खेल पर ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिली. उसकी सलाह से मुझे अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिली और मैं चार विकेट लेने में कामयाब रहा. सूर्या के प्रोत्साहन ने मेरा काफी मनोबल बढ़ाया, जिसकी वजह से मैं खराब सतह पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाया.

कोलंबो में एशिया कप 2023 का महत्वपूर्ण सुपर 4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को खेला गया. खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम 49.1 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 213 रन बनाने में सफल रही. कुलदीप यादव ने गेंदबाजी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और चार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. मैच के बाद कुलदीप ने मुश्किल सतह पर अपने शानदार स्पेल के लिए सूर्यकुमार यादव की उत्साह से भरी बातचीत को श्रेय दिया.

कुलदीप यादव ने किया सूर्या को धन्यवाद

श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत के बाद स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कुलदीप यादव के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. इंटरव्यू में कुलदीप से पूछे जाने पर उन्होंने खुलासा किया कि वह सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने मुझे एकाग्रता बनाए रखने में मदद की. कुलदीप ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद मुझे थकान मसूस होने लगी थी.सभी खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज ढीली हो गई थी. बारिश और उमस के कारण मैदान पर हम सभी बहुत थक गए थे. सूर्या की सलाह से मुझे ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिली.सूर्या ने मुझे दो मिनट का प्रोत्साहन दिया और कहा कि बल्लेबाज को ढील ना देते हुए उन पर शिकंजा कसो. कुलदीप यादव ने कहा कि जब आप पांच विकेट लेते हैं, तो आप तनाव मुक्त हो जाते हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है. मैं आराम से बल्लेबाजों को गेंद डाल रहा था, मेरे अंदर किसी भी प्रकार का तनाव नहीं था. इसलिए वह दो मिनट बेहद महत्वपूर्ण थे जो सूर्या भाई ने मुझे दिया और इससे मुझे खेल में बने रहने में मदद मिली. मैं विकेट लेने और टीम के लिए अपना कर्तव्य निभाने में सफल रहा. इसलिए धन्यवाद सूर्या भाई.

IND vs SL मैच में कुलदीप यादव ने रचा इतिहास

भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव मंगलवार को 150 वनडे विकेट के आंकड़े पर पहुंच गए.यह एक बहुत प्रभावशाली उपलब्धि है. उन्होंने यह मुकाम केवल 88 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में हासिल किया है. कुलदीप यादव भारत के सबसे तेज विकेट टेकर बन गए हैं .कुलदीप यादव ने प्रसिद्ध पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.कुंबले 106 मैचों में उस स्थान पर पहुंचे थे, जिस स्थान पर कुलदीप केवल 88 मैचों में पहुंच गए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच के दौरान, कुलदीप ने अपने बेजोड़ कौशल और क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे वह विपक्षी टीम के लिए बहुत ही खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बन गए. इस मैच में उन्होंने 9.3 ओवर में 4.52 की शानदार इकोनॉमी रेट के साथ 43 रन देकर चार विकेट हासिल किए . ये दर्शाता है कि कुलदीप कितने घातक गेंदबाज बन गए हैं.

शुक्रवार को बांग्लादेश से भिड़ेगी भारतीय टीम  

अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम खेलने उतरेगी. पाकिस्तान और श्रीलंका को मात देने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह मनोबल से भरी हुई है. शुक्रवार को तीन बजे से खेल की शुरुआत की जाएगी. सुपर 4 का आखिरी मैच भी आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

फील्डिंग करते नजर आए सूर्यकुमार यादव

भारत के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने के बावजूद भी श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए. सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग के दौरान कवर्स पर कुसल मेंडिस का कैच भी लपका. सूर्यकुमार यादव की लपकी गई कैच नें श्रीलंका को बहुत बड़ा झटका दिया. श्रीलंका ने इसके साथ ही अपने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को खो दिया.

विश्व कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • इशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रित बुमरा

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: Asia Cup 2023: पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें