Sports News: बरेली की महिला टीम के बाद पुरुष टीम ने भी अंतरजनपदीय महिला-पुरुष हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मंगलवार को बरेली और रामपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें बरेली की पुरुष टीम ने रामपुर की टीम को 3-0 से हराया है.
मंगलवार को बरेली जोन, बरेली की 69वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता वर्ष-2021 का फाइनल मैच पुलिस लाइन में बरेली-रामपुर के बीच खेला गया. बरेली की पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने पहला गोल कर बढ़त बना ली. रामपुर की टीम काफी कोशिश करती रही. मगर, कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सका. इसके बाद बरेली की टीम ने लगातार दो गोल और किए. रामपुर की टीम एक भी गोल नहीं कर सकीं. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बरेली की पुरुष टीम ने 3-0 से जीत दर्ज कर ली.
Also Read: Bareilly News: बरेली में फिर कोरोना की दस्तक, चार नए केस आए सामने, प्रशासन अलर्ट
इससे पहले बरेली की महिला टीम ने सोमवार को पीलीभीत की महिला टीम को 3-0 से हराया था. बरेली की पुरुष और महिला टीमों ने प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. बरेली एसएसपी रोहित सजवाण ने दोनों विजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट की.
प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर निर्णायक मंडल और रेफरी को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर एसपी सिटी रविंद्र कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद थे. 69 वीं प्रतियोगिता में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर की पुलिस महिला और पुरुष टीमों ने प्रतिभाग किया था.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद