PHOTOS: Cristiano Ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल

Al Nassr vs Al Wahda Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गुरुवार रात को अल-वेदाह के खिलाफ फुटबॉल मैच में अपनी टीम के लिए चार गोल दागे. उन्होंने इस मैच में पहला गोल करते ही 500 के आंकड़े को छू लिया.

By Sanjeet Kumar | February 10, 2023 1:26 PM
undefined
Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 8

Cristiano Ronaldo 500 club goals record: पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फॉर्म में वापसी कर ली है. रोनाल्डो ने बीती रात सऊदी अरब लीग में अल-वेदाह के खिलाफ मैच में अकेले चार गोल दागकर अपनी टीम को 4-0 से बड़ी जीत दिलाई. किंग अब्दुलअजीज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोनाल्डो ने अपना 500वां गोल दागकर इतिहास रच दिया है.

Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 9

अल नासिर की जर्सी में रोनाल्डो ने तीन गोल ओपन प्ले में दागे तो वहीं एक गोल पेनल्टी किक पर आया. इसके साथ ही रोनाल्डो ने क्लब फुटबॉल में 500 गोल पूरे किए. रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 10

रोनाल्डो ने मैच के 21 मिनट में पहला गोल किया. दूसरा 40 मिनट में, ब्रेक के बाद मैच के 53वें मिनट में रोनाल्डो ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर हैट्रिक पूरी की. फिर उन्होंने 61वें मिनट में टीम और खुद के लिए चौथा गोल दागा.

Also Read: HBD Cristiano Ronaldo: 38 साल के हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जानिए CR7 के लाइफ से जुड़ी खास बातें और रिकॉर्ड्स
Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 11

रोनाल्डो ने इसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए मैच की कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘4 गोल करने और टीम द्वारा बड़ी जीत में अपने 500वें लीग गोल तक पहुंचने पर बहुत अच्छा लग रहा है!’

Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 12

38 साल के रोनाल्डो ने करियर में 500 क्लब गोल भी पूरे कर लिए हैं. साथ ही यह उनके करियर की 61वीं हैट्रिक है. वह सर्वाधिक हैट्रिक लगाने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने अपने करियर की 30 हैट्रिक 30 साल की उम्र पूरी करने से पहले लगाए थे. 30 साल का होने के बाद से वह 31 हैट्रिक लगा चुके हैं. उनके बाद लियोनल मेसी (56) ने दूसरे सर्वाधिक हैट्रिक लगाए हैं.

Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 13

बता दें कि पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता ने दिसंबर 2022 में अल नासिर के साथ साइन किया था. इसके लिए क्लब ने उन्हें 200 मिलियन यूरो डॉलर दी थी. वह टीम के कप्तान भी हैं. अल नेसर 16 मुकाबलों के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर है.

Photos: cristiano ronaldo ने अल-वेदाह के खिलाफ हैट्रिक दाग रचा इतिहास, क्लब फुटबॉल में पूरे किए 500 गोल 14

गौरतलब है कि रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर (2008), फीफा पुस्कस अवार्ड (2009), और सीरी ए, प्रीमियर लीग और ला लीगा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं. वहीं रोनाल्डो ने क्लब स्तर पर कई करियर खिताब जीते हैं.

Also Read: IND vs AUS 1st Test: एक बार फिर फेल हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

Next Article

Exit mobile version