13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup Final: फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना बना चैंपियन, पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

FIFA World Cup 2022 Final, Argentina vs France: अर्जेंटीना ने रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है. लियोलेन मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया है. दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ. 90 मिनट के खेल में टीमों का स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा. उसके बाद 30 मिनट के अतिरिक्त समय में भी दोनों ओर से एक-एक गोल हुए और स्कोर फिर बराबर रहा. पेनल्टी शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला किया गया. पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस की ओर से दो पेनल्टी गोल में तब्दील नहीं हो पाये और इसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना की पूरी टीम को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने पर बधाई दी है. मोदी ने ट्विट किया कि यह सबसे रोमांचक फुटबॉल मैचों में से एक के रूप में याद किया जायेगा. वर्ल्ड कप चैंपियंस बनने पर अर्जेंटीना को बधाई! उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश हैं! पीएम मोदी ने फ्रांस को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. मोदी ने ट्विट किया कि फीफा वर्ल्ड कप में उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए फ़्रांस को बधाई! उन्होंने फाइनल के रास्ते में अपने खेल कौशल से फुटबॉल प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया है.

अर्जेंटीना ने जीता फीफा वर्ल्ड कप का खिताब

पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना ने डिंफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. लियोनेल मेसी का सपना पूरा हो गया. हालांकि मेसी गोल्डेन बूट का खिताब नहीं जीत पाये.

पेनल्टी शूट आउट से होगा विजेता का फैसला

एक्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर स्कोर को बराबर पर रखा. अब विश्व कप विजेता का फैसला पेनल्टी शूट आउट से होगा.

एक बार फिर स्कोर बराबर

एम्बाप्पे ने फ्रांस के लिए फाइनल में अपना तीसरा गोल दाग दिया है. इसके साथ ही एक बार फिर दोनों टीमों का स्कोर बराबर पर पहुंच गया है.

मेसी ने दागा दूसरा गोल, अर्जेंटीना 3-2 से आगे

लियोनेल मेसी ने एक्ट्रा टाइम में दूसरा गोल दाग दिया है. इस गोल ने अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दिला दी है. साथ ही मेसी गोल्डेन बूट की रेस में 7 गोल कर आगे हो गये हैं.

90 मिनट के खेल में नहीं हुआ फैसला

90 मिनट के खेल में मैच का फैसला नहीं हो पाया और एक्ट्रा टाइम के रूप में 30 मिनट को खेल और खेला जायेगा. 90 मिनटों के बाद दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर पर रहा.

दूसरे हाफ में फ्रांस ने स्कोर किया बराबर 

दूसरे हाफ में फ्रांस ने कमाल का खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिये और स्कोर बराबर कर ली. दोनों गोल स्ट्राइकर एम्बाप्पे ने किये. दो गोल के साथ एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में मेसी को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गये हैं.

 दूसरे हाफ का खेल शुरू

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है. इस हाफ में फ्रांस किसी भी कीमत पर दो गोल कर स्कोर बराबर करने की कोशिश करेगा. वहीं मेसी की अर्जेंटीना अपने दो गोल का बचाव करने के लिए पूरा जोर लगा देगी.

हाफ टाइम तक अर्जेंटीना दो गोल से आगे

हाफ टाइम तक अर्जेंटीना दो गोल से आगे चल रही है. अर्जेंटीना के लिए एक गोल लियोनेल मेसी ने और दूसरा गोल एंजेल डि मारियो ने दागा है. इस दौरान फ्रांस की टीम का प्रदर्शन काफी फीका नजर आया. अधिकतर समय तक गेंद अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के पास रही.

अर्जेंटीना दो गोल से आगे

एंजेल डि मारिया ने दूसरा गोल कर अर्जेंटीना को दो गोल की बढ़त दिला दी है. जबकि फ्रांस अब तक एक भी गोल नहीं कर पाया है.

मेसी ने दागा पहला गोल

22वें मिनट में लियोनेल मेसी ने गोल दागकर अपनी टीम को एक गोल से बढ़त दिला दी. अर्जेंटीना टीम को पहली पेनाल्टी मिली और मेसी ने बिना कोई गलती किये उस मौके को गोल में बदल दिया.

20 मिनट में भी नहीं हुआ कोई गोल

20 मिनट में भी किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया है. जबकि दोनों ही टीमें गोल करने का पूरा प्रयास कर रही है.

पहले 10 मिनट में नहीं हुआ कोई गोल

पहले 10 मिनट में दोनों टीमों की ओर से कोई भी गोल नहीं हुआ है. लेकिन अर्जेंटीना की टीम ने ज्यादातर समय तक बॉल अपने पास रखा है. अर्जेंटीना ने दो गोल के प्रयास भी किये, लेकिन सफलता नहीं मिली.

फाइनल मुकाबला शुरू

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. अर्जेंटीना के लियोनेस मेसी और फ्रांस के एम्बाप्पे पर सभी की निगाहे होंगी.

खचाखच भरा है स्टेडियम 

फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच आनंद लेने के लिए अर्जेंटीना और फ्रांस के प्रशंसक काफी संख्या में स्टेडियम में मौजूद हैं. स्टेडियम की क्षमता 89,000 दर्शकों की है. स्टेडियम पूरी तरह से भरी हुई है.

थोड़ी ही देर में शुरू होगा फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

FIFA World Cup 2022, Argentina vs France Live: अर्जेंटीना रविवार को विश्व कप फाइनल में गत चैंपियन फ्रांस का सामना करने के लिए तैयार है, लियोनेल मेसी वर्ल्ड फुटबॉल से संन्यास लेने से पहले एक ट्रॉफी उठाना चाहेंगे. दूसरी ओर डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस अपने खिताब को बचाने का हर संभव प्रयास करेगा. 63 मैच और 166 गोल के बाद रविवार को दोहा के 89,000 क्षमता वाले लुसैल स्टेडियम में महीने भर चलने वाला फुटबॉल शोपीस अपने अंतिम मुकाबले पर पहुंच गया है. अपने पांचवें और अंतिम विश्व कप में खेल रहे मेसी 1986 में मैक्सिको सिटी में डिएगो माराडोना से प्रेरित जीत के बाद से अर्जेंटीना को पहले खिताब की ओर ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें