FIFA World Cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें

फांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. दोनों के पांच-पांच गोल हैं. इन्हीं दोनों टीमों के दो खिलाड़ी जूलियन अल्वारेज और ओलिवियर गिरौद भी चार-चार गोल के साथ रेस में हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2022 12:45 PM
undefined
Fifa world cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें 6

अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप का प्रतिष्ठित खिताब जीता था जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में यह सम्मान हासिल की थी. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे हैं. दोनों ने अब तक 5-5 गोल किये हैं.

Fifa world cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें 7

लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पांच गोल दागने के साथ 3 गोल असिस्ट भी किया है. मेसी मैदान पर 570 मिनट तक खेले हैं. वहीं, किलियन एम्बाप्पे की बात करें तो उन्होंने फ्रांस के लिए पांच गोल दागे हैं और 2 गोल असिस्ट किया है. उन्होंने मैदान पर 477 मिनट बिताया है.

Fifa world cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें 8

इसके साथ ही सभी की निगाहें अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज और फ्रांस के ओलिवियर गिरौद पर भी होंगी जो गोल्डन बूट की दौड़ में संयुक्त रूप से चार गोल से बराबरी पर हैं. दोनों के पास एम्बाप्पे और मेसी से आगे निकलने का अवसर होगा.

Fifa world cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें 9

जूलियन अल्वारेज ने अर्जेंटीना के लिए चार गोल दागे हैं. उन्होंने एक भी गोल असिस्ट नहीं किया है. अल्वारेज ने मैदान पर 364 मिनट का समय बिताया है. ओलिवियर गिरौद की बात करें तो उन्होंने भी फ्रांस के लिए चार गोल दागे हैं और एक भी गोल के लिए असिस्ट नहीं किया है. मैदान पर उन्होंने 383 मिनट का समय बिताया है.

Fifa world cup: लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डेन बूट की रेस में सबसे आगे, इन पर भी होगी निगाहें 10

अर्जेंटीना के कप्तान मेसी रविवार को फाइनल के बाद अर्जेंटीना के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के अपने फैसले की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. इस लिहाज से फुटबॉल वर्ल्ड कप का यह फाइनल उनके लिए काफी मायने रखता है. दूसरी ओर, एम्बाप्पे की नजर लगातार विश्व कप खिताब जीतने की शानदार उपलब्धि पर है क्योंकि वह 2018 विश्व चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे.

Next Article

Exit mobile version