Loading election data...

Asian Champions Trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया

Indian Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-3 से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. पांच साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.

By Sanjeet Kumar | August 12, 2023 10:43 PM
undefined
Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 7

India won Asian Champions Trophy 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया.

Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 8

भारत की ओर से सबसे पहला गोल 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने दागा. उसके बाद हरमनप्रीत सिंह ने 45वें मिनट में, गुरजंत सिंह ने ने भी 45वें मिनट और आकाशदीप सिंह ने 56वें मिनट में गोल दागकर भारत को चैंपियन बनाया. वहीं मलेशिया की तरफ से अबू कमाल अजराई (14वें), रहीम राजी (18वें), मोहम्मद अमीनुदीन (28वें) ने गोल किए.

Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 9

मैच में भारतीय टीम एक समय 3-1 से पीछे चल रहा थी, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग भारतीय टीम ने 4-3 से मैच जीता और चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया.

Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 10

हाफटाइम तक मलयेशिया की टीम 3-1 से आगे थी, लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी की. एक मिनट के अंदर दो गोल दाग भारतीय टीम ने स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. हाफ-टाइम के बाद भारत ने काउंटर अटैक जारी रखा. इसका फल मैच के 45वें मिनट में जाकर मिला, जब भारत के काउंटर अटैक पर अपने बॉक्स के अंदर मलयेशिया ने फाउल किया.

Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 11

इस पर भारत को रेफरी ने पेनल्टी स्ट्रोक अवॉर्ड किया. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया. इसी मिनट (45वें मिनट) में गुरजंत सिंह ने काउंटर अटैक पर फील्ड गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया. भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर मं 56वें मिनट में अपना चौथा गोल दागा. आकाशदीप सिंह ने काउंटर अटैक कर बेहतरीन फील्ड गोल किया और इस तरह टीम इंडिया चैंपियन बनीं.

Asian champions trophy: भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराया 12

बता दें कि इससे पहले भारत ने 2011, 2016 और 2018 में यह ट्रॉफी जीती थी. 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से विजेता रहा था, क्योंकि फाइनल रद्द हो गया था. पांच साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया चैंपियन बनी है. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से हराया, जबकि मलेशिया ने दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया था. राउंड-रॉबिन लीग में भारत ने मलेशिया को 5-0 से हराया था.

Also Read: Asia Cup History: जिद और गुस्सा… ऐसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, भारत को मिला था पाकिस्तान का साथ
Exit mobile version