PHOTOS: ATK मोहन बागान ने जीता ISL का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया

ISL 2023 Final ATK vs Bengaluru FC: एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. एटीके ने फाइनल में सुनील छेत्री की टीम बेंगलुरु एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया.

By Sanjeet Kumar | March 19, 2023 2:33 PM
undefined
Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 8

ISL 2023: ATK मोहन बगान ने हीरो इंडियन सुपर लीग 2022-23 सीजन का खिताब जीत लिया है. एटीके ने शनिवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी को पेनेल्टी शूटआउट में मात दी. गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में एटीके ने बेंगलुरु एफसी को 4-3 से हरा दिया. इसी के साथ एटीके ने पहली बार आईएसएल खिताब अपने नाम किया.

Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 9

आईएसएल फाइनल मुकाबले के शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला. पहले ही मिनट में बेंगलुरु एफसी के शिवा साल्थी एटीके के दो खिलाड़ियों के बीच में आ गए जिस कारण उनकी नाक में गहरी चोट लग गई. जिसके बाद सुनील छेत्री बतौर सब्स्टिट्यूट मैदान में उतरे.

Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 10

14वें मिनट में बेंगलुरु के रॉय कृष्णा की गलती के कारण एटीके को पेनेल्टी का मौका मिला और पेत्रोतास ने इसे गोल में बदला. इसके बाद काफी इंतजार के बाद पहले हाफ के अंत के करीब सुनील छेत्री ने बेंगलुरु को मिली पेनेल्टी को गोल में बदला.

Also Read: ISL Controversy: सुनील छेत्री के गोल पर मचा बवाल, Kerala Blasters ने किया मैच से वॉकआउट, जानिए पूरा मामला
Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 11

मैच के 78वें मिनट में सुरेश सिंह के कॉर्नर को रॉय कृष्णा ने गोल में बदला और बेंगलुरु को 2-1 से आगे कर दिया. 85वीं मिनट में एटीके को पेनेल्टी का मौका मिला जिसे पेत्रोतास ने ही गोल में बदलते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. 90 मिनट तक जब स्कोर बराबर रहा तो मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया लेकिन अगले 30 मिनट में भी कोई टीम गोल न कर सकी और मुकाबला पेनेल्टी शूटआउट में गया.

Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 12

पेनाल्टी शूटआउट में गोलकीपर विशाल कैथ हीरो बन कर उभरे. शुरुआती दोनों पेनेल्टी किक दोनों ही टीमों ने सफलता से ली. बेंगलुरु की तीसरी पेनेल्टी किक को एटीके के गोलकीपर विशाल कैथ ने रोक दिया और टीम के तीसरे प्रयास को नसीरी ने गोल में बदल एटीके को 3-2 से आगे कर दिया.

Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 13

बेंगलुरु की चौथी किक सुनील छेत्री ने सफलता से ली लेकिन एटीके ने भी चौथी किक मनवीर सिंह की बदौलत सफलता से ली और 4-3 से आगे हो गए. बेंगलुरु को किसी भी हाल में अपनी पांचवी पेनेल्टी गोल में बदलनी थी, लेकिन पाब्लो पेरेज चूक गए और एटीके मोहन बगान ने आईएसएल खिताब जीत लिया.

Photos: atk मोहन बागान ने जीता isl का खिताब, सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया 14

बता दें कि हेड कोच जुआन फेरांडो के एटीके ने दूसरी बार फाइनल खेलते हुए पहली बार हीरो आइएसएल खिताब अपने नाम किया. इस जीत से एटीके मोहन बागान ने हीरो आइएसएल ट्रॉफी उठायी और उन्हें 6 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गयी, जबकि उप-विजेता बेंगलुरु को 2.5 करोड़ रुपये मिले.

Exit mobile version