Sports News Live: फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से रौंदा, नीदरलैंड ने सेनेगल को हराया
FIFA World Cup 2022 Live: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मुकाबले में रविवार को एक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया. कतर दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गयी जो फीफा के सबसे बड़े आयोजन में अपनी ही सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला हार गयी. वहीं नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की. खेल से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
मुख्य बातें
FIFA World Cup 2022 Live: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मुकाबले में रविवार को एक्वाडोर ने मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया. कतर दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गयी जो फीफा के सबसे बड़े आयोजन में अपनी ही सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला हार गयी. वहीं नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की. खेल से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
लाइव अपडेट
नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हरा दिया है. मैच के आखिरी मिनटों में नीदरलैंड ने दो गोल दागे और सेनेगल के पास बराबरी का कोई मौका नहीं बचा.
प्रो कबड्डी: बंगाल वॉरियर्स पर तमिल थलाइवाज की जीत में चमके नरेंद्र
नरेंद्र के 13 अंक के दम पर तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में सोमवार को बंगाल वॉरियर्स को 35-30 से हरा दिया. थलाइवाज ने मैच पहले हाफ में 21-13 की बड़ी बढ़त कायम कर ली थी. बंगाल की टीम ने मध्यांतर के बाद कड़ी टक्कर दी लेकिन नरेंद्र ने थलाइवाज के लिए अंक जुटाना जारी रखा और टीम को पांच अंक के अंतर से जीत दिला दी.
नीदरलैंड और सेनेगल के बीच मुकाबला शुरू
सोमवार को दूसरा मुकाबला सेनेगल और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों ने एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया
सोमवार को पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. इंग्लैंड ने पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड ने तीन गोल दागे. लेकिन ईरान के खिलाड़ियों ने भी दम दिखाया और दो गोल करने में सफल रहे.
इंग्लैंड ने पहले हाफ में ईरान पर बनायी 3-0 की बढ़त
फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को पहला मुकाबला इंग्लैंड और ईरान के बीच खेला जा रहा है. पहले हाफ में इंग्लैंड ने ईरान पर 3-0 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड की ओर से पहला गोल जूड बेलिंगहैम ने 35वें मिनट में किया. दूसरा गोल बुकायो साका ने 43वें मिनट में किया और तीसरा गोल 45वें मिनट में रहीम स्टर्लिंग ने किया.
जोकोविच ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब, फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की
नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कास्पर रूड को हराकर रविवार को यहां रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठी बार एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की. पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘सात साल लंबा समय होता है. साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है.' साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली. उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर की राशि मिली.
IND vs NZ: तीसरा टी20 नहीं खेल पाएंगे केन विलियमसन, टिम साउदी होंगे कप्तान
केन विलियमसन भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. विलियमसन अपने मेडिकल अपॉइंटमेंट में शामिल होने के कारण तीसरे टी20 मैच में शामिल नहीं हो सकेंगे. उनकी जगह टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे.
Tweet
FIFA World Cup 2022: जर्मनी के गोलीपर ने कप्तानों के लिये बना ‘आर्मबैंड' पहनने से किया इंकार
जर्मनी के अनुभवी गोलकीपर मैनुअल नुएर विश्व कप मैचों में फीफा के कप्तानों के लिये आधिकारिक ‘आर्मबैंड' पहनने का विरोध करेंगे. फीफा के कप्तानों के लिये चलाये गये इस अभियान में केवल कुछ चुनिंदा ‘स्लोगन' वाले ही ‘आर्मबैंड' (बाजू पर पहनने वाली पट्टी) पहनने की अनुमति दी जायेगी. इस अनुभवी गोलकीपर से जब जर्मनी के ट्रेनिंग शिविर में फीफा की इस नयी योजना का विरोध करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हां. 'विश्व कप के नियमों के अनुसार कप्तान के ‘आर्मबैंड' को फीफा द्वारा अधिकृत किया जाना चाहिए और इन्हें फुटबॉल की शीर्ष संस्था द्वारा ही मुहैया कराया जाना चाहिए. लेकिन नुएर ने कहा कि वह ‘वन लव' डिजाइन का ‘आर्मबैंड' ही पहनेंगे, भले ही इसके लिये उन पर जुर्माना लगा दिया जाये.'
FIFA World Cup 2022: एक्वाडोर ने पहले मुकाबले में कतर को 2-0 से हराया
एक्वाडोर ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के उद्घाटन मुकाबले में रविवार को मेजबान कतर को 2-0 से हरा दिया. कतर दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गयी जो फीफा के सबसे बड़े आयोजन में अपनी ही सरजमीं पर अपना पहला मुकाबला हार गयी. एक्वाडोर ने पहले हाफ में जो दो गोल की बढ़त बनायी, उसे अंत तक बरकरार रखा और कतर को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि मेजबान टीम अपना पहला मुकाबला हार गयी हो. वहीं उद्घाटन समारोह में अल बायत स्टेडियम में हजारों दर्शकों के सामने दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का था.
Tweet