National Games 2022 Live: एथलेटिक्स में संजीवनी, वेटलिफ्टिंग में लापुंग ने जीता गोल्ड, हॉकी का खेल जारी
गुजरात में जारी 36वें राष्ट्रीय खेलों का आज चौथे दिन महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता तो वहीं वेटलिफ्टिंग में अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने पुरूष 96 किलोभार में गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को यहां एथलेटिक्स, आरचरी, खो-खो, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे. नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर इसका सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
मुख्य बातें
गुजरात में जारी 36वें राष्ट्रीय खेलों का आज चौथे दिन महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता तो वहीं वेटलिफ्टिंग में अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने पुरूष 96 किलोभार में गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को यहां एथलेटिक्स, आरचरी, खो-खो, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे. नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर इसका सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है.
लाइव अपडेट
Tweet
Tweet
हरियाणा बनाम पश्चिम बंगाल हॉकी
Tweet
Tweet
खो-खो
Tweet
अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड
Tweet
टेनिस
Tweet
मध्यप्रदेश ने जीता गोल्ड
Tweet
टेनिस
Tweet
बैडमिंटन
Tweet
खो-खो
Tweet
आरचरी के खेल जारी
Tweet
Tweet
संजीवनी जाधव ने जीता गोल्ड
महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता. संजीवनी ने 33.40.45 में 10,000 मिटर का दौड़ पूरा किया. वहीं हिमाचल प्रदेश की सीमा दूसरे और हरियाणा की भारती तीसरी नंबर पर रही.
Tweet
10,000 मिटर दौड़ फाइनल
10,000 मिटर महिला दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव सबसे आगे चल रही हैं. संजीवनी गोल्ड जीतने के करीब है. उनके पीछे हिमाचल प्रदेश की सीमा हैं.
Tweet
आज इस खेल में होंगे मुकाबले
Tweet