National Games 2022 Live: एथलेटिक्स में संजीवनी, वेटलिफ्टिंग में लापुंग ने जीता गोल्ड, हॉकी का खेल जारी

गुजरात में जारी 36वें राष्ट्रीय खेलों का आज चौथे दिन महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता तो वहीं वेटलिफ्टिंग में अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने पुरूष 96 किलोभार में गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को यहां एथलेटिक्स, आरचरी, खो-खो, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे. नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर इसका सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 3:36 PM
an image

मुख्य बातें

गुजरात में जारी 36वें राष्ट्रीय खेलों का आज चौथे दिन महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता तो वहीं वेटलिफ्टिंग में अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने पुरूष 96 किलोभार में गोल्ड अपने नाम किया. सोमवार को यहां एथलेटिक्स, आरचरी, खो-खो, टेनिस, फुटबॉल, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे. नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होगा. इसमें देश के लगभग 7 हजार एथलीट हिस्सा लेंगे. डीडी स्पोर्ट्स पर इसका सीधा लाइव प्रसारण किया जा रहा है.

लाइव अपडेट

हरियाणा बनाम पश्चिम बंगाल हॉकी

खो-खो

अरुणाचल प्रदेश के सैम्बो लापुंग ने वेटलिफ्टिंग  में जीता गोल्ड

टेनिस

मध्यप्रदेश ने जीता गोल्ड

टेनिस 

बैडमिंटन

खो-खो 

आरचरी के खेल जारी

संजीवनी जाधव ने जीता गोल्ड

महिला 10,000 मिटर दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने गोल्ड जीता. संजीवनी ने 33.40.45 में 10,000 मिटर का दौड़ पूरा किया. वहीं हिमाचल प्रदेश की सीमा दूसरे और हरियाणा की भारती तीसरी नंबर पर रही.

10,000 मिटर दौड़ फाइनल

10,000 मिटर महिला दौड़ के फाइनल में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव सबसे आगे चल रही हैं. संजीवनी गोल्ड जीतने के करीब है. उनके पीछे हिमाचल प्रदेश की सीमा हैं.

आज इस खेल में होंगे मुकाबले

Exit mobile version