Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Wrestlers Protest Live Updates: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस को 21 अप्रैल को नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद खिलाड़ियों ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसकी सुनवाई आज यानि 28 अप्रैल को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में आज पहलवानों की याचिका पर सुनवाई होगी. खिलाड़ियों को न्याय की उम्मीद है.

By Sanjeet Kumar | April 29, 2023 12:18 AM
an image

मुख्य बातें

Wrestlers Protest Live Updates: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. दिल्ली पुलिस को 21 अप्रैल को नाबालिग समेत 7 महिला पहलवानों की शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद खिलाड़ियों ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जिसकी सुनवाई आज यानि 28 अप्रैल को की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में आज पहलवानों की याचिका पर सुनवाई होगी. खिलाड़ियों को न्याय की उम्मीद है.

लाइव अपडेट

बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. दिल्ली पुलिस ने दो एफआइआर दर्ज की है. डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाये गये आरोपों से संबंधित है, जो POCSO अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत दर्ज की गयी है. दूसरी प्राथमिकी अन्य, वयस्क शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गयी शिकायतों की व्यापक जांच करने के लिए शील भंग से संबंधित संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई है. डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

खिलाड़ियों को संतुष्ट करने के लिए इस्तीफा देने को तैयार हैं बृजभूषण

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर खिलाड़ी उनके इस्तीफे से संतुष्ट हो जायेंगे, तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं. उन्होंने समाचार चैनल आज तक पर कहा कि लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग हर दिन बदलती जा रही है. वे कभी कुछ तो कभी कुछ मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और जांच में हर प्रकार से सहयोग करेंगे.

पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर उठाये सवाल

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अब दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. वह जान-बूझकर कमजोर प्राथमिकी दर्ज करेगी. हालांकि पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर प्राथमिकी दर्ज होना जीत की ओर हमारा पहला कदम है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

न्यायपालिका पर पूरा भरोसा : बृजभूषण

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष्ज्ञ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जांच में दूध का दूध और पारी का पानी हो जायेगा. मैंने कोई गलती नहीं की, इसलिए मुझे कोई डर नहीं लगा रहा है. मैं मजे में हूं. मुझपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

Wrestlers Protest Live: 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पहलवान

पहलवान आज शाम 4 बजे प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार हो गई है. ऐसे में पहलवान अपना धरना खत्म भी कर सकते हैं.

Wrestlers Protest Live: SC ने दिल्ली पुलिस को नाबालिग लड़की को सरक्षा देने का निर्देश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को खतरे की आशंका का पर्याप्त आकलन करने और नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया.

Wrestlers Protest Live: कपिल सिब्बल ने महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एसजी तुषार मेहता का कहना है कि पुलिस इन सभी चिंताओं का समाधान कर सकती है.

Wrestlers Protest Live: सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों की याचिका पर सुनवाई शुरू

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि वे FIR दर्ज करेंगे. सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक प्राथमिकी दर्ज कर लेगी.

Wrestlers Protest Live: पहलवानों के समर्थन में उतरे वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'बहुत दुःख की बात है की हमारे चैंपियंस, जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है , झंडा लहराया है , हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा.'

Wrestlers Protest Live: सानिया मिर्जा ने भी किया पहलवानों का समर्थन

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी पहलवानों का समर्थन किया है. सानिया ने ट्वीट किया 'एक एथलीट और एक महिला के रूप में यह देखना बहुत मुश्किल है.. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उस पर उनके साथ जश्न मनाया है, .. यदि आपने ऐसा किया है तो अब समय आ गया है कि इसमें उनके साथ मुश्किल समय में भी खड़े हों .. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं.'

Wrestlers Protest Live: पहलवानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बयान

पहलवानों के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'पिछली बार भी मैं उनसे (पहलवानों) मिला था. जांच के लिए कमेटी बनाई. महिला पहलवानों की सहूलियत के लिए कमेटी में और भी महिला सदस्यों को शामिल किया गया ताकि वे बिना किसी झिझक के उनसे अपनी समस्या साझा कर सकें. हमने आईओए को डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देखने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने को कहा है.'

Wrestlers Protest Live: निकहत जरीन ने किया पहलवानों का समर्थन

भारत की शीर्ष मुक्केबाज निकहत जरीन ने भी पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'अपने ओलंपिक और विश्व पदक विजेताओं को इस हालत में देखना दिल दुखाने वाला है. खिलाड़ी गौरव और ख्याति लाकर देश की सेवा करते हैं. मैं पूरी उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि कानून अपना काम करे और पहलवानों को जल्द से जल्द न्याय मिले. जय हिन्द.'

Wrestlers Protest Live: पहलवानों को मिला ओलंपियन अभिनव बिंद्रा और दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का समर्थन

बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा ने हाल में पहलवानों के प्रति अपना समर्थन जताया था. बिंद्रा ने ट्वीट किया था, ‘एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं. यह देखना बेहद दुखद है कि भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ हमारे खिलाड़ियों को सड़कों पर विरोध करना जरूरी लग रहा है.' अन्य खिलाड़ियों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है उनमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और शीतकालीन ओलंपिक में छह बार देश का प्रतिनिधित्व करने वाले शिवा केशवन भी शामिल हैं.

Wrestlers Protest Live: पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा

भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया है. नीरज ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर पहनवानों का समर्थन किया है. नीरज ने लिखा, 'हमारे एथलीटों को न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर देखकर मुझे दुख होता है. उन्होंने हमारे महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने और हमें गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.'

Wrestlers Protest Live: पीटी उषा के बयान पर बजरंग पुनिया ने पूछा सवाल

पीटी उषा के बयान पर ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि, 'वह हमारी आइकन रही हैं. उसने जो कहा उससे हमें दुख हुआ. मैं उनसे पूछना चाहता हूं- जब उनकी अकादमी को तोड़ा जा रहा था और उन्होंने सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी, तो क्या इससे भारत की छवि खराब नहीं हो रही थी?'

Wrestlers Protest Live: तीन सदस्यीय तदर्थ पैनल का हुआ गठन

आईओए ने कुश्ती महासंघ के कामकाज के संचालन के लिये चुनाव होने तक एक तदर्थ समिति का गठन किया है, जिसमें पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, भारतीय वुशू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा और उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश हैं, जिनका नाम अभी तय नहीं हुआ है.

Wrestlers Protest Live: बृजभूषण सिंह पर लगे हैं बड़े आरोप

धरने पर बैठे स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों को अब राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है. साथ ही खाप पंचायत के सदस्य भी उनके समर्थन में उतर गये हैं. सभी लगातार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Wrestlers Protest Live: पीटी उषा के बयान से बजरंग निराश

पीटी उषा के बयान पर बजरंग पूनिया ने निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा 'हमें आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से ऐसे कड़े जवाब की अपेक्षा नहीं थी, हमें उम्मीद थी कि वह हमारा साथ देंगी.'

Wrestlers Protest Live: पीटी उषा बोलीं- सड़क पर उतरना अनुशासनहीनता

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पहलवानों का सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है. सड़क पर प्रदर्शन करके पहलवान भारत की छवि धूमिल कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का पीटी उषा से ऐसी कड़ी टिप्पणी की उम्मीद नहीं थी.

Wrestler Protest Live: दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के कहा कि 'अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है, तो ऐसा किया जा सकता है.' तुषार मेहता ने कहा, 'हम प्रथम दृष्टया महसूस करते हैं कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच करने की आवश्यकता थी.' उन्होंने कहा कि ऐसी धारणा न बनने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई.

Wrestler Protest Live: पहलवानों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों पर महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज किए जाने की मांग कर रहीं सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट पहलवानों के आरोपों को ‘गंभीर’ बताते हुए कहा था कि इस पर विचार करने की जरूरत है.

Wrestler Protest Live: जांच समिति की रिपोर्ट पर पहलवानों का असहमति

जांच समिति की सदस्य रहीं बबीता फोगाट ने समिति की रिपोर्ट से असहमति जताई है और एक सदस्य पर बदसलूकी के आरोप भी लगाए हैं. वहीं, पहलवान ने राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा है और उन्हें कई राजनेताओं का समर्थन मिल रहा है. इस बीच बृजभूषण सिंह ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए पूरी ताकत लगाने के संकेत दिए हैं. 

Wrestler Protest Live: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के धरने का आज छठा दिन है. विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई खिलाड़ी रविवार (23 अप्रैल) से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. जनवरी में पहलवानों ने पहली बार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पहलवानों कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से संघ चलाने और कई महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के कामकाज को दूर कर दिया गया और उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए समिति बना दी गई. इस समिति ने पांच अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. इसके बाद पहलवानों ने रविवार (23 अप्रैल) को फिर से दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Exit mobile version