Loading election data...

Sports Top 5 News : कोरोना से ठीक हुए इस खिलाड़ी ने कहा, मौत के मुंह से बाहर आया, देखें पांच बड़ी खबरें

Sports Top 5 News, Indian Davis Cup captain, Rohit Rajpal, recovered from Corona देश में कोरोना संक्रमण से खेल की दुनिया भी अछूता नहीं रहा. आईपीएल 2021 कोरोना की भेंट चढ़ गया, तो टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस बीच टोक्यो आलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. यहां देखें स्पोर्ट की 5 बड़ी खबरें एक साथ एक जगह.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2021 7:20 PM

देश में कोरोना संक्रमण से खेल की दुनिया भी अछूता नहीं रहा. आईपीएल 2021 कोरोना की भेंट चढ़ गया, तो टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडराने लगा है. इस बीच टोक्यो आलंपिक और फीफा वर्ल्ड कप की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. यहां देखें स्पोर्ट की 5 बड़ी खबरें एक साथ एक जगह.

1. डेविस कप कप्तान राजपाल ने कोरोना को हराया

भारतीय डेविस कप टीम के कप्तान रोहित राजपाल कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कारण उनकी स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि उन्होंने दो मई को अपने पूरे परिवार वालों को अंतिम बार एक साथ देखने के लिए बुला लिया था.

2. एशियाई चैंपियनशिप के लिए दुबई पहुंची भारतीय मुक्केबाजी टीम

एमसी मेरीकोम (51 किग्रा) और अमित पंघाल (52 किग्रा) जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय मुक्केबाजी टीम एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. सोमवार को शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता का ड्रॉ रविवार को होगा.

3. नरिंदर बत्रा दोबारा चुने गये अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष

भारत के नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद पर दोबारा चुन लिया गया. बत्रा अब 2024 तक एफआईएच अध्यक्ष रहेंगे.

Also Read: MS Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल, इस हादसे ने कर दिया हमेशा के लिए अलग

4. जापान में विरोध के बावजूद समय पर होगा आलंपिक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बाक ने साफ कर दिया है कि जापान में विरोध के बावजूद टोक्यो अपने तय समय पर होगा. कोरोना के कारण ओलंपिक 2020 में पहले ही रद्द हो चुका था. इस बार फिर ओलंपिक स्थगित करने के लिए जापान में विरोध प्रदर्शन जारी है.

5. चार के बजाय दो साल में हो सकता है फीफा का आयोजन

फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अब इसका आयोजन चार साल के बजाय हर दो साल में हो सकता है. विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को महासंघों की बैठक के दौरान आगामी वर्षों में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बड़े बदलावों के संकेत दिये.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version