Spotify से 1500 कर्मचारियों की होगी छंटनी, जानें क्या है कारण

डेनियल इक ने भी अपनी पोस्ट में इसका जिक्र करते हुए कहा, पिछले साल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दीं. अब हम खुद को बहुत मुश्किल हालात में पा रहे हैं. बीते एक साल में लागत घटाने की तमाम कोशिशों के बावजूद हमें लागत ढांचे पर खास ध्यान देने की जरूरत है.

By Agency | December 4, 2023 5:41 PM

Spotify Layoffs: गीत-संगीत की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा देने वाली कंपनी स्पॉटिफाई अपनी लागत कम करने और लाभ की स्थिति में पहुंचने के लिए दुनिया भर में लगभग 1,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. यह स्पॉटिफाई में इस साल होने वाली तीसरी छंटनी होगी. इसके पहले जनवरी में करीब छह प्रतिशत कर्मचारियों और जून में दो प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की गई थी. स्पॉटिफाई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डेनियल इक ने कंपनी के ब्लॉग पर 17 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नौकरियों में यह कटौती ‘रणनीति’ के तहत की जा रही है जिसमें कम श्रमबल के साथ मुनाफे पर जोर दिया गया है.

करीब 1,500 कर्मचारियों को दुनिया भर में हटाए जाने की पुष्टि

हालांकि, इक ने अपनी पोस्ट में हटाए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या नहीं बताई. लेकिन कंपनी के एक प्रवक्ता ने करीब 1,500 कर्मचारियों को दुनिया भर में हटाए जाने की पुष्टि की. स्टॉकहोम स्थित कंपनी साल 2023 में सितंबर तक 46.2 करोड़ यूरो यानी करीब 50 करोड़ डॉलर के शुद्ध घाटे में रही है. स्पॉटिफाई ने कोविड-19 महामारी के दौरान कर्मचारियों, सामग्री और विपणन पर 2020 और 2021 में बड़े पैमाने पर निवेश किया था उसके लिए कंपनी ने सस्ती दरों पर कर्ज लिए थे लेकिन बाद में ब्याज दर बढ़ने से कंपनी की समस्याएं बढ़ने लगीं.

Also Read: Instagram Tips: इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया हैक? ऐसे लगाएं पता
इन कंपनियों ने भी की छंटनी

डेनियल इक ने भी अपनी पोस्ट में इसका जिक्र करते हुए कहा, पिछले साल दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दीं. अब हम खुद को बहुत मुश्किल हालात में पा रहे हैं. बीते एक साल में लागत घटाने की तमाम कोशिशों के बावजूद हमें लागत ढांचे पर खास ध्यान देने की जरूरत है. महामारी के दौरान कारोबार में तेजी से विस्तार करने वाली कई अन्य प्रौद्योगिकी आधारित कंपनियों- अमेजन, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और आईबीएम ने भी इस साल हजारों कर्मचारियों की छंटनी की है.

Next Article

Exit mobile version