झारखंड : लोहरदगा में रीजनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को किया आग के हवाले
लोहरदगा के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र स्थित मन्हेंपाट में 15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते ने सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को आग के हवाले किया. वहीं, एक मिक्सर मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया.
लाेहरदगा, गोपी कृष्ण कुंवर : लोहरदगा जिले में एक बार फिर भाकपा माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सड़क निर्माण में लगी जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे लोग दहशत में हैं. जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्हेंपाट में नक्सलियों ने घटना का अंजाम दिया है.
15 लाख के इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के दस्ते ने घटना को दिया अंजाम
भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इसके अलावा नक्सलियों ने एक मिक्सर मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया है. साथ ही मौके पर पोस्टर छोड़कर काम बंद करने की चेतावनी दी है. वहीं, काम जारी रखने पर बुरा परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इस बारे में कुछ भी कहने से डर रहे हैं.
पुलिस मुठभेड़ में मारे गये अपने दो साथियों के बदले की भावना
बताया गया कि भाकपा माओवादियों ने यह घटना गुमला में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने दो साथियों के बदले की भावना से की है. जानकारी के अनुसार, सेरंगदाग थाना में सिंदूर से गड़ातु तक करोड़ों रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
Also Read: झारखंड : रांची में गैस सिलेंडर चोर गिरोह का खुलासा, 101 सिलेंडर के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
गुमला में सुरक्षा बलों ने दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया था
मालूम हो कि गुमला में सुरक्षा बलों ने दो दिन में दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. एक जून, 2023 को गुमला के आंजन मरवा रोड में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो लाख का इनामी नक्सली राजेश उरांव ढेर हुआ था. इसके एक दिन बाद यानी दो जून, 2023 को चैनपुर थाना के टोंगो सेमल बरटोली जंगल में मुठभेड़ में छह लाख रुपये का इनामी सबजोनल कमांडर लजीम अंसारी को मार गिराया गया था. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है.