T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें प्लेइंग XI और सबकुछ
T20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार (20 अक्टूबर) को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच जिलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (20 अक्टूबर) श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा. दोनों टीमें यह मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में जगह बनाना चाहेगी. पहले मैच नामीबिया के हाथों उलटफेर का शिकार हुए श्रीलंका ने यूएई को 79 रन से हराकर वापसी की है. ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका को शीर्ष पर बनी हुई नीदरलैंड को अहम मुकाबले में हराना होगा. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI.
T20 वर्ल्ड कप 2022: सुपर-12 में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी टीमें
नीदरलैंड की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में नामिबिया को 5 विकेट से हराया है. श्रीलंका की तरफ से अभी तक इस टूर्नामेंट में पथुम निसानका,वनिन्दु हसरंगा, प्रमोद मदुशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर बास डी लीड नीदरलैंड टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में टीम को बाकी खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. दोनों टीम इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में सुपर-12 में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी.
Also Read: T20 World Cup: रोहित शर्मा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ कैसे खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य
T20 वर्ल्ड कप 2022 SL vs NED: पिच रिपोर्ट
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच यह मुकाबला जिलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां स्पिनर्स को फायदा मिलेगा. इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 150 है.
T20 वर्ल्ड कप 2022: यहां देखें लाइव मैच
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच T20 विश्व कप का 9वां मैच 20 अक्टूबर को जिलॉन्ग के जीएमएचबीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 09:30 बजे शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
T20 वर्ल्ड कप 2022 SL vs NED: श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना.
T20 वर्ल्ड कप 2022 SL vs NED: नीदरलैंड संभावित प्लेइंग XI
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.