टी20 वर्ल्ड कप 2022: करो या मरो मुकाबले में आज यूएई से भिड़ेगी श्रीलंकाई टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI
श्रीलंका और यूएई को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका को नामीबिया तो यूएई को नीदरलैंड के हाथों हार मिली थी. दोनों टीमें इस मुकाबले में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार (18 अक्टूबर) को दूसरे मैच श्रीलंका और यूएई की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. दोनों टीमों को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका को नामीबिया तो यूएई को नीदरलैंड के हाथों हार मिली थी. ऐसे में किसी भी टीम के लिए एक और हार उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. तो आइए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI.
पहली जीत हासिल करने मैदान में उतरेंगी टीमें
एशिया कप की विजेता टीम श्रीलंका को पहले मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार की मुख्य वजह प्रमुख बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है. टीम यूएई के खिलाफ कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे और डी सिल्वा पर भरोसा करेगी. दूसरी ओर यूएई टीम को पहले मुकाबले में नीदरलैंड टीम के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमें इस मुकाबले में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
Also Read: IPL 2023 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करते दिखे माही, देखें VIDEO
वेदर-पिच रिपोर्ट
मैच जिलॉन्ग में खेला जाएगा. जिलॉन्ग की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा. यहां का औसत स्कोर 170 रन है. वहीं स्टंप टू स्टंप और फुलर लेंथ पर गेंदबाजी करने से फायदा होगा. मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है. तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
कब और कहां देखें लाइव?
श्रीलंका बनाम संयुक्त अरब अमीरात क्वालीफायर मैच 18 अक्टूबर को सिममंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
Also Read: T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने दो बार के टी20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराया 42 रन से हराया
श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश दीक्षाना.
यूएई संभावित प्लेइंग XI
चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान.