18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंकाई प्रशंसक ने होटल पहुंच कर विराट कोहली को भेंट की अपने हाथ से बनाई पेंटिंग

विराट कोहली के चाहने वाले हर जगह मौजूद हैं. विराट से मिलने का कोई भी मौका उनके प्रशंसक गंवाना नहीं चाहते हैं.कोलंबो में विराट कोहली की श्रीलंकाई प्रशंसक ने विराट को होटल मे जाकर चित्र भेट किया. विराट ने भी उनके द्वारा दिया गया भेट स्वीकार किया.

नई दिल्ली: विराट कोहली के काफी चाहने वाले हैं.बीते मंगलवार को एशिया कप 2023 सुपर 4 का मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में भारत के काफी प्रशंसक मैच और अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए आए थे. भारत ने श्रीलंका पर चढ़ाई करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया. खेल के समाप्त होने के बाद  विराट कोहली की श्रीलंकाई प्रशंसक ने अपने हाथ से बनाई हुई विराट कोहली की तस्वीर उन्हें भेंट की.  विराट कोहली सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां साझा करते हैं, वीडियो   में  नजर आ रहा कि  एक श्रीलंकाई लड़की विराट कोहली को तस्वीर भेट कर रही है.सोशल मीडिया पर एक उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में एक प्रशंसक को कोलंबो में विराट को हाथ से बना चित्र उपहार में देते देखा जा सकता है.


एशिया कप में भारत ने किया है बेहतर प्रदर्शन 

विराट कोहली एशिया कप के दौरान रन बनाने की होड़ में हैं,5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप के लिए मेन इन ब्लू पूरी तरह से तैयार है.भारत ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी सुधार किया है.एशिया कप 2023 के दौरान  इसका प्रभाव साफ  देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका के विरुद्ध भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी से प्रतिद्वंदी टीम को काफी थकाया, वहीं गेंदबाजों ने विपक्षी दल के बल्लेबाजों को क्रीच   पर बल्लेबाजी के दौरान जूझने पर मजबूर कर दिया. एशिया कप के साथ ही साथ भारत विश्व कप के लिए भी प्रबल दावेदार प्रतीत हो रहा है.

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से तीन कदम दूर हैं विराट

भारतीय बल्लेबाजी के रन-मशीन विराट कोहली ने अब तक 4 मैचों में 129 रन बनाए हैं. औसत 64.50.विराट ने हाल ही में वनडे में अपना 47वां शतक भी पूरा किया. विराट कोहली भारत के मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर की वनडे शतकों की बराबरी करने से सिर्फ 2 शतक पीछे हैं .महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने से तीन शतक पीछे हैं, जो वनडे इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कोहली 98 रन पूरे करते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. विराट कोहली सोमवार से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.कोहली ने शाहीन की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही 84 गेंद में अपना 47वां शतक पूरा किया. उन्होंने फहीम के द्वारा फेंकी गई अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा.

कोहली के बल्लेबाजी में आया है बदलाव

समय के साथ, कोहली के रन बनाने के तरीके में बहुत ही सुधार देखने को मिल रहा है.अब विराट कोहली सीमाओं के बाहर गेंद को पहुंचाने में अधिक ध्यान नहीं देते हैं. सोमवार को खेले गए मुकाबले मे भी विराट के 122 रनों के नाबाद पारी में से सिर्फ 54 रन चौकों और छक्कों से बने. विराट कोहली इस बात पर ज्यादा ध्यान देते नजर आए की  भारत की रन-रेट कभी भी प्रति ओवर छह से नीचे न जाए.

सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं : विराट कोहली

मंगलवार को भारत का सुपर-4 में मुकाबला श्रीलंका के साथ है.पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले के कुछ ही घंटे के बाद, भारत को श्रीलंका के साथ खेलने के लिया उतरना है. इस बार में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, यह पहली बार है कि मैंने 15 साल के क्रिकेट में ऐसा कुछ कर वाला हूं.”सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए हम जानते हैं कि अगले दिन वापस कैसे आना है और खेलना है. उमस होने की वजह से सभी खिलाड़ी बहुत थक गए हैं सभी की  रिकवरी महत्वपूर्ण है. मैं 5 नवंबर को 35 साल का हो जाऊंगा, इसलिए मुझे अपनी रिकवरी का ध्यान रखना होगा.”

गुवाहाटी में विश्व कप अभ्यास कार्यक्रम

29 सितम्बर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

30 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड

2 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

विश्व कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • इशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रित बुमरा

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें