Sridevi की पांचवीं पुण्यतिथि पर चीन में फिर से रिलीज होगी ‘इंग्लिश विंग्लिश’, डिटेल्स इनसाइड
श्रीदेवी की पांचवी पुण्यतिथि पर चीन में एक्ट्रेस की ऑइकॉनिक फिल्म 'एंग्लोश विंग्लिश' फिर से रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म 6 हजरा स्क्रीन पर रिलीज होगी.
इस साल 24 फरवरी को दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 5वीं पुण्यतिथि है. भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध महिला सुपरस्टार ने 24 फरवरी, 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली. उनके निधन से उनका परिवार, लाखों फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में चली गई थी. अब उनकी पुण्यतिथि पर फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को एक बार फिर चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वितरक इरोज इंटरनेशनल ने बताया कि ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को चीन में 6,000 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा.
इंग्लिश विंग्लिश चीन में होगी रिलीज
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) कुमार आहूजा ने एक बयान में कहा, “दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को चीन की दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं.” गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा के माध्यम से श्रीदेवी ने लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर वापसी थी. यह फिल्म 2012 के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक नॉमिनेटेड हुई थी. फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस खबर को साझा किया. उन्होंने पोस्ट किया कि फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जो श्रीदेवी की पांचवीं पुण्यतिथि है.
‘ENGLISH VINGLISH’ TO RELEASE IN CHINA… #EnglishVinglish [2012] – which marked #Sridevi's return to the big screen after a 15-year hiatus – to release in #China on 24 Feb 2023… OFFICIAL POSTERS… pic.twitter.com/7ycgVtoeZC
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2023
फिल्म में ये स्टारकास्ट हैं मौजूद
फिल्म में श्रीदेवी एक शांत, मधुर स्वभाव वाली गृहिणी शशि गोडबोले का किरदार निभाती हैं. वह अंग्रेजी बोलने और समझने में असमर्थता के कारण हर दिन अपने पढ़े-लिखे पति और बेटी से छोटी-छोटी ताने सहती थी. श्रीदेवी के अलावा फिल्म में आदिल हुसैन, सुमीत व्यास, प्रिया आनंद, सुलभा देशपांडे और फ्रांसीसी अभिनेता मेहदी नेब्बू भी हैं. बता दें कि बोनी और श्रीदेवी ने 1996 में शादी की. उनकी दो बेटियां हुईं, जिसमें बड़ी बेटी जान्हवी और छोटी खुशी कपूर है. जाह्नवी जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, वहीं खुशी जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. (भाषा इनपुट के साथ)