Loading election data...

मोतीहारी में नेपाल सीमा पर चायनीज ड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार, गश्ती के दौरान एसएसबी को मिली सफलता

एसएसबी कैंप की 71वीं बटालियन के इंस्पेक्टर भाग सिंह ने बताया कि जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 356/4 स्थित पिठवा गांव के पास नेपाल से भारत आते एक युवक को देख जवानों को संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रोका और फिर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से चायनीज ड्रोन पाया गया

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 8:17 PM

पूर्वी चंपारण के मोतीहारी में भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में घोड़ासहन के पिठवा गांव के निकट जमुनिया एसएसबी के जवानों ने एक चायनीज ड्रोन कैमरे के साथ एक 20 वर्षीय भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए युवक की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी रामएकबाल प्रसाद के पुत्र शिवचंदन कुमार के रूप में की गयी है.

चायनीज ड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार

एसएसबी कैंप की 71वीं बटालियन के इंस्पेक्टर भाग सिंह ने बताया कि जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पिलर संख्या 356/4 स्थित पिठवा गांव के पास नेपाल से भारत आते एक युवक को देख जवानों को संदेह हुआ तो उन्होंने उसे रोका और फिर उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से चायनीज ड्रोन पाया गया. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है. कागजी प्रक्रिया के बाद मोतिहारी कस्टम को उस युवक को सौंपने की तैयारी चल रही है.

नेपाल में चुनाव को लेकर बॉर्डर को किया गया है सील

बता दें कि नेपाल में चुनाव होने वाला है. इसी को लेकर भारत-नेपाल सीमा को फिलहाल सील कर दिया गया है. चुनाव के कारण दोनों देश की सुरक्षाबल बॉर्डर की निगरानी कर रही है. ऐसे में चायनीज ड्रोन कैमरा के साथ युवक के पकड़े जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. हालांकि एसएसबी के जवानों ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों सहित गृह मंत्रालय को दे दी है.

Also Read: जहानाबाद में अजब कांड, ठेला व्यवसायी ने थानाध्यक्ष की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर, जानें पूरा मामला

पहले भी चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया था

बता दें कि इसके पहले भी जून 2021 में कुंडवा चैनपुर एसएसबी जवानों ने कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुवाबारी बॉर्डर के निकट आठ चाइनीज ड्रोन कैमरा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था. इनमें दो युवक सीतामढ़ी जिले के बरगिनिया निवासी व एक कुंडवा चैनपुर का था.

Next Article

Exit mobile version