पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ के पचरौता में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. यहां पेट्रोलिंग पार्टी ने दो तस्करों को 22 किलो गांजे के साथ पकड़ा है. जब्त किए गए गांजे की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. पकड़े गए तस्कर गामा यादव और गेना यादव को एसएसबी ने आगे की कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया है.
गांजे के साथ दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
तस्करों की गिरफ़्तारी के संबंध में एसएसबी 44वीं बटालियन के पचरौता कैंप में तैनात एसआइ हिमांशु शेखर ने बताया कि रविवार को सुबह पेट्रोलिंग पार्टी की ओर से नाका बंदी की गयी था. इसी दौरान दो संदिग्ध लोग अपने माथे पर बोरा लिये आते दिखायी दिये. तस्करों ने जैसे ही जवानों को देखा तो वो बोरा फेंक कर वहां से भागने लगे. तस्करों को भागता देख एसएसबी जवानों ने फुर्ती दिखाई और खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया.
वाटर प्रूफ पैकेट से बरामद हुआ 22 किलो गांजा
तस्करों को पकड़ने के बाद जब बोरा खोलकर देखा गया तो वाटर प्रूफ पैकेट में रखा 22 किलो गांजा पाया गया. मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसआइ हिमांशु शेखर ने बताया कि तस्करों की पहचान धनहा थाने के मुसहरी टोला निवासी गामा यादव व भितहा थाने के अहीर टोला के रहने वाले गेना यादव के रूप में की गयी है.
दोनों तस्करों को भेजा गया जेल
एसएसबी जवानों द्वारा जब्त गांजे की कीमत आठ लाख अस्सी हज़ार रुपये आंकी गयी है. पकड़े गए तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सौंप दिया गया है. इस संबंध में भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.