SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा टियर -2 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग ने 2 मार्च से 7 मार्च तक देश भर के विभिन्न स्थानों पर टियर- II परीक्षा 2022 आयोजित की. अभ्यर्थी 17 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अस्थायी आंसर की के संबंध में यदी कोई उम्मीदवार आपत्ती दर्ज करना चाहते हैं तो 14 मार्च 2023 शाम 6 बजे से 17 मार्च 2023 शाम 6 बजे तक 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के भुगतान पर ऑनलाइन आपत्ती दर्ज कर सकते हैं. 17.03.2023 को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा है.
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
होमपेज पर संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- II) – 2022 के उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट्स के साथ टेंटेटिव उत्तर कुंजी अपलोड करने पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.