SSC CHSL Recruitment 2022 फॉर्म में सुधार आज से, फीस समेत जरूरी डिटेल्स जान लें
एसएससी आज, 9 जनवरी को सीएचएसएल परीक्षा 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो एक्टिव करेगा. एक्टिव किये गये लिंक की मदद से कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.
SSC CHSL recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10 + 2) की परीक्षा या एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए आज, 9 जनवरी को आवेदन फॉर्म सुधार के लिए ऑफिशिय वेबसाइट ssc.nic.in पर विंडो एक्टिव करेगा. उम्मीदवार अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं और 10 जनवरी तक अपने फॉर्म में जरूरी करेक्शन सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 4500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
यह भर्ती अभियान लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 4500 से अधिक रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
दो बार गलती सुधार करने का मिलेगा मौका
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार को ‘एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो’ के दौरान अपने संशोधित/सुधारित आवेदन को दो बार सही करने और फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी, यानी अगर उसने अपने अपडेट किए गए आवेदन में भी गलती की है, तो उसे एक और बार फिर से जमा करने की अनुमति दी जाएगी. आवश्यक सुधार/संशोधन करने के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र में और सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी.
फॉर्म सुधार करने के लिए देने होंगे शुल्क
आयोग पहली बार सुधार करने और संशोधित / सही आवेदनों को फिर से जमा करने के लिए 200 रुपये और दूसरी बार सुधार करने और संशोधित / सही आवेदनों को फिर से जमा करने के लिए 500 रुपये का शुल्क लेगा.
Also Read: GATE 2023 Hall Tickets Out: गेट एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in पर जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक करें
SSC CHSL भर्ती 2022: आवेदन में बदलाव कैसे करें
-
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
-
अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
-
एप्लिकेशन में परिवर्तन करें.
-
आवेदन सुधार शुल्क का भुगतान करें.
-
सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.