SSC MTS Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की एमटीएस परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी, यहां देखें
SSC MTS Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस नॉन टेक्निकल परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इसे आयोग की ऑफिशियल वेब साइट पर देखा जा सकता है
SSC MTS Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन टेक्निकल परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. इसे आयोग की ऑफिशियल वेब साइट https://ssc.nic.in/ पर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन टेक्निकल परीक्षा 2020 की कंप्यूटर आधारित पेपर वन की परीक्षा का परिणाम इसी माह 4 मार्च 2022 को आयोग द्वारा जारी किया गया था.
लॉगिन करने के लिए डालना होगा रोल नंबर
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉन टेक्निकल परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड को डालना होगा. यह आंसर की 13 अप्रैल की शाम 4:00 बजे तक ही आयोग की वेबसाइट पर मौजूद रहेगी.
Also Read: Excise Constable Exam Result: आबकारी सिपाही परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थियों का हुआ चयन
लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्राविधिक शिक्षा सेवा परीक्षा का प्रवेश पत्र
लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा भर्ती परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र अधिकारी वेब साइट पर जारी कर दिए हैं. पांच जिलों में 22 मार्च को परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा में व्याख्याता कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक अभियंत्रण, रसायन , भौतिकी एवं गणित के पदों पर भर्ती किए अभ्यर्थी समिलित होंगे.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम पर आया बड़ा अपडेट, होली से पहले छात्रों को मिल जायेंगे प्रवेश पत्र
इस तरह डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की ऑफिशियल वेब साइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज