SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत, कल होगी PMLA कोर्ट में पेशी
SSC Scam: अर्पिता मुखर्जी को एसएससी घोटाला मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने अर्पिता की रिमांड की मांग की. पूरा मामला सुनने के बाद कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित कर लिया फिर ईडी को एक दिन की रिमांड दे दी.
SSC Scam: एसएससी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को कोर्ट ने ईडी की कस्टडी में एक दिन के लिए दे दिया है. बता दें, ईडी ने कोर्ट में अर्पिता मुखर्जी की रिमांड की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया है. अब ईडी अर्पिता से पूछताछ करेगी. बता दें, शुक्रवार को ईडी की रेड में अर्पिता के घर से 21 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई थी.
ईडी को एक दिन की मिली रिमांड: इससे पहले रविवार को अर्पिता मुखर्जी को एसएससी घोटाला मामले में कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. जहां ईडी ने अर्पिता की रिमांड की मांग की. पूरा मामला सुनने के बाद कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित कर लिया फिर ईडी को एक दिन की रिमांड दे दी.
रेड में मिले थे 21 करोड़ से ज्यादा: गौरतलब है कि शुक्रवार को ईडी की रेड में अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा कैश और बीस मोबाइल फोन मिले थे. इसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इस मामले में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को भी ईडी ने रिमांड पर लिया है.
बिना किसी पुष्टि और सबूत के ईडी कर रही है परेशान- शत्रुघ्न सिन्हा: SSC भर्ती घोटाले में ED की ओर से टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी जांच चल रही है लेकिन जो प्राथमिक रूप से दिख रहा है उसमें ये साफ है कि बिना किसी पुष्टि और बिना किसी सबूत के आप किसी को परेशान कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि TMC ही नहीं बल्कि बाकी पार्टियों के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है.
मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा अभी जांच चल रही है लेकिन जो प्राथमिक रूप से दिख रहा है उसमें ये साफ है कि बिना किसी पुष्टि और बिना किसी सबूत के आप किसी को परेशान कर रहे हैं। इस पार्टी (TMC) ही नहीं बल्कि बाकी पार्टियों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है: शत्रुघ्न सिन्हा, TMC, आसनसोल pic.twitter.com/nFPkjRJU3n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
पार्थ चटर्जी को कमांड अस्पताल में स्थानांतरित करने के लिए अर्जी: इधर, गिरफ्तारी के बाद सेहत बिगड़ने के कारण टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. इस कड़ी में ईडी ने पार्थ को एसएसकेएम अस्पताल से कमांड अस्पताल में भर्ती करने के लिए अर्जी दाखिल की है.