स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये पश्चिम बंगाल में हुई शिक्षक भर्ती में आर्थिक अनियमितता की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने अवैध तरीके से नौकरी दिलवाने के नाम पर कई आवेदनकर्ताओं से 19.50 करोड़ रुपये लेने के मामले में हुगली जिले के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार किया था.
साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल के डाटा को किया रिट्रीव
उस समय कुंतल के पास से जब्त दो में से एक मोबाइल फोन से मिटाई गयी जानकारी को इडी ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से फिर से रिकवर कर लिया है. इस मोबाइल फोन से मिटायी गयीं जानकारियों के फिर से सामने आने से कई नये खुलासे हुए हैं.
-
नौकरी के लिए कुंतल से संपर्क में रहनेवाले 100 से अधिक युवकों से चैट करने का सामने आया रिकार्ड
-
इन आवेदनकर्ताओं से कितनों को नौकरी मिली, इडी के अधिकारी पता कर रहे हैं
-
इडी ने कुंतल घोष के घर से वर्ष 2022 में हुए टेट परीक्षा से जुड़ी करीब 30 ओएमआर शीट जब्त किये
नौकरी के लिए संपर्क करने वाले 100 ज्यादा लोगों के चैट
इडी सूत्र बताते हैं कि इस मोबाइल फोन में नौकरी के लिए कुंतल से संपर्क में रहने वाले करीब एक सौ से ज्यादा युवकों से कुंतल द्वारा की गयी चैट लिस्ट सामने आयी है. चैट लिस्ट में मिले युवकों में से कितने लोगों को अब तक नौकरी मिली है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है.
रुपये के लेन-देन का भी पता लगा रहे इडी के अधिकारी
इसके साथ ही इन युवकों ने कुंतल से कितने रुपये का लेनदेन किया, इसका भी पता लगाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर इन युवकों को इडी दफ्तर बुलाकर उनसे पूछताछ की जायेगी.
कुंतल घोष के घर फिर ईडी ने की छापामारी
वहीं दूसरी तरफ इडी की टीम ने रविवार को कुंतल घोष के घर में फिर से एक बार छापेमारी की. बताया जा रहा है कि घंटों चली छापेमारी में वर्ष 2022 में हुए टेट से जुड़ी करीब 30 ओएमआर शीट घर के कमरे से जब्त किये गये हैं.
ओएमआर शीट के बारे में हो रही कुंतल से पूछताछ
ये ओएमआर शीट कुंतल के पास उसके घर के कमरे में कैसे पहुंचे, इडी की टीम इसकी भी जांच कर रही है. कुंतल से इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है.