Gorakhpur News: एसएसपी ने छीना कई थानेदारों की थानेदारी, तो किसी को मिला दूसरे थाने का प्रभार, देखें लिस्ट

गोरखपुर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने 8 इंस्पेक्टर और 5 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. एसएसपी ने पीपीगंज और गुलरिहा थानेदारों को अपने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उनकी थानेदारी छीन ली है. वहीं आरोपी SI दीपक सिंह को क्राइम ब्रांच से गगहा भेजा गया है, अभी उनकी जांच चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2023 7:34 PM

गोरखपुर में कानून व्यवस्था सही बनाए रखने के लिए एसएसपी अक्सर एक्शन में नज़र आते है. इसी क्रम में एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने आठ इंस्पेक्टर और पांच दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. एसएसपी ने अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर पीपीगंज और गुलरिहा थानेदार को लाइन हाजिर किया है. वहीं आरोपी एसआई दीपक सिंह को क्राइम ब्रांच से गगहा भेजा है. दीपक सिंह को तिवारीपुर से हटाने के बाद अभी उनकी जांच चल रही है. लेकिन अधिकारी की मेहरबानी के चलते उन्हें फिर से एक बार थाने का प्रभार मिला है. वहीं हरपुर बुदहट थाने का प्रभारी एसआई विशाल उपाध्याय को बनाया गया है. पीपीगंज थानेदार के ऊपर एक व्यापारी से शराब मांगने का आरोप लगा था. वहीं गुलरिहा थाना क्षेत्र में आभूषण कारोबारी के साथ हुई लूट और बीते महीने मारपीट के मामले में थाने के सिपाही की मदद से 70 हजार रुपए लेने के आरोप के मामले में गुलरिया थानेदार पर कार्रवाई हुई है.

Also Read: गोरखपुर: सीएम योगी जनता दर्शन में फरियादी से बोले- डॉक्टर से मंगवा लीजिए एस्टीमेट, सरकार देगी इलाज का पैसा
यहां देखें ट्रांसफर लिस्ट

  • इंस्पेक्टर शशि भूषण राय को शाहपुर थाने से हटाकर गुलहरिहा थाने का चार्ज मिला है.

  • इंस्पेक्टर विमलेश सिंह को बड़हलगंज थाने से हटाकर कोतवाली थाने का चार्ज मिला है.

  • इंस्पेक्टर अंजुल चतुर्वेदी को कोतवाली थाने से हटाकर बड़हलगंज थाने का चार्ज मिला है.

  • इंस्पेक्टर जयंत सिंह को खोराबार से हटाकर शाहपुर थाने का चार्ज मिला है.

  • इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह को पुलिस लाइन से पीपीगंज थाने का चार्ज मिला है.

  • इंस्पेक्टर तेज जगन्नाथ सिंह को पीपीगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है.

  • इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को गुलहरिया थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है.

  • इंस्पेक्टर संजय सिंह को रामगढ़ताल थाने से एम्स थाने का चार्ज मिला है.

  • एसआई आशीष सिंह को थाना प्रभारी गगहा से थाना प्रभारी खोराबार बनाया गया है.

  • एसआई मनद मोहन मिश्र को थाना प्रभारी एम्स से थाना प्रभारी रामगढ़ताल बनाया गया है.

  • एसआई विशाल उपाध्याय को चौकी प्रभारी पड़री बाजार से थाना प्रभारी हरपुर बुदहट बनाया गया है.

  • एसआई दीपक सिंह को क्राइम ब्रांच से थाना प्रभारी गगहा बनाया गया है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version