15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर किया खुदकुशी का प्रयास, चौकी इंचार्ज-सिपाही पर लगाए आरोप, दोनों निलंबित

बरेली में हेड कांस्टेबल के गोली मारकर खुदकुशी करने के प्रयास के मामले से विभाग में हड़कंप की स्थिति है.हेड कांस्टेबल ने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थाना शाही क्षेत्र की दुनका चौकी में बुधवार देर रात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली. गोली गर्दन की हड्डी तोड़ती हुई आर-पार हो गई. घायल हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर है. उन्हे मेरठ में भर्ती कराया गया है.

बरेली से उन्हें मेरठ में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारने से पहले एक पत्र लिखा है, जिसमें चौकी इंचार्ज और एक अन्य सिपाही पर आरोप लगाए हैं. यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद एसएसपी ने गुरुवार को चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया है.

जानें हेड कांस्टेबल के वायरल नोट में

दुनका चौकी पर देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जब वहां पहुंचे, तो देखा कि हेड कांस्टेबल घायल अवस्था में चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर खून से लथपथ हालत में गिरे हैं. खुद को गोली मारने से पहले नीरज चौधरी ने पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार और कांस्टेबल अमित शर्मा पर अपमानित करने का आरोप लगाया है.

Also Read: अयोध्या: Rooftop Cafe से दिखाई देगा राम मंदिर का अद्भुत नजारा, PM मोदी रेलवे की योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

पत्र में लिखा है कि दोनों लोग उसे चौकी से भी हटवाना चाहते हैं. नोट में दोनों पर अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है. नीरज चौधरी मूल रुप से बिजनौर के रहने वाले हैं. लेकिन, वर्तमान में वह परिवार के साथ मुरादाबाद में रह रहे हैं.उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं.

Undefined
बरेली: हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर किया खुदकुशी का प्रयास, चौकी इंचार्ज-सिपाही पर लगाए आरोप, दोनों निलंबित 3
हेड कांस्टेबल ने गर्दन पर मारी गोली

दुनका चौकी के हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने अपनी गर्दन पर दो गोली मारी हैं. इसमें पहली गोली गर्दन में और दूसरी गोली दीवार में जा लगी. हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है.

आधी रात के बाद घटना को दिया अंजाम

दुनका चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने बुधवार आधी रात के बाद खुद को गोली मारी. इससे चौकी के साथ ही शाही थाने तक हड़कंप मच गया. देर रात ही एसओ और सीओ समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे.

थाना प्रभारी को बताया बेहतर इंसान

हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी ने वायरल नोट में शाही थाना प्रभारी को बेहतर इंसान बताया गया है. एक शख्स का नाम लिखकर कहा कि आप से उम्मीद है कि उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जरूर होगी.

Undefined
बरेली: हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर किया खुदकुशी का प्रयास, चौकी इंचार्ज-सिपाही पर लगाए आरोप, दोनों निलंबित 4
बेटा बरेली पीएसी में सिपाही

पुलिस अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी के दो बेटे हैं. इसमें से एक बेटा बरेली पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है.

मामले की जांच के आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि दुनका चौकी में तैनात हेड कांस्टबेल ने आत्महत्या का प्रयास किया है. घायल सिपाही का मेरठ में उपचार कराया जा रहा है. उनकी हालत स्थित बनी हुई है. वहां उनके परिजन और पुलिस टीम भी है. घायल हेड कांस्टबेल ने चौकी इंचार्ज और एक सिपाही पर आरोप लगाए हैं. चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें