Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : उत्कल युवा मंच की ओर से झारखंड के सरायकेला के इन्द्रतान्डी में दो दिवसीय रंगमंच कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रभात कुमार पानी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरायकेला सिर्फ छऊ ही नहीं, नाटक के लिए भी प्रसिद्ध रहा है. तीन दशक पूर्व यहां ओड़िया नाटक होता था, लेकिन कुछ कारणों से बंद हो गया था. आज फिर से शुरू हुआ, जिससे काफी खुशी मिल रही है.
Also Read: झारखंड में मैट्रिक का एडमिट कार्ड आज से नहीं हो रहा डाउनलोड, ये है वजह, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रभात कुमार पानी ने कहा कि मुझे जब कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया, तो मन प्रफुल्लित हो गया. उन्होंने कहा कि वे इंद्रतान्डी, उत्कल पठागर में भी ओड़िया नाटक में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात कही. इसके साथ ही उभरते कलाकारों को इससे मंच मिलने की भी बात कही. कार्यक्रम के पहले दिन एई मंदिरों साखी सेइ सिंदूरो साखी नाटक का मंचन किया गया. सामाजिक व्यवस्था पर आधारित इस ओड़िया नाटक में आज की सामाजिक व्यवस्था के साथ अपराध, भोग विलासिता व नशे से चौपट हो रहे परिवार की कहानी को समाहित किया गया था.
नाटक में पारिवारिक व्यवस्था को भी फोकस किया गया था. नाटक देर शाम शुरू हुआ व देर रात्रि तक चलता रहा. स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. नाटक मंचन से पूर्व आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के उद्घाटन में श्यामपद नंद, अतनु कवि, सुबोध पाणिग्रही, राजेश साहू, मधुसूदन महापात्र सहित कई कलाकारों का स्वागत किया गया. मौके पर रूपेश साहू, शिबू आचार्य, शांतुनु सतपथी, सरोज आचार्य, मलय आचार्य, सुमित महापात्र समेत कई कलाकार व आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra