UP News: कानपुर में सिंगर पैराडॉक्स के कार्यक्रम में प्रवेश को लेकर मची भगदड़, 10 घायल

जयपुरिया स्कूल में गुरुवार देरशाम को चार दिवसीय कार्यकम ‘कॉम्फेस्ट 2023 का शुभारंभ हुआ. इसके लिए शाम से ही स्कूल के गेट से प्रवेश दिया जा रहा था. गेट के अंदर और बाहर दोनों तरफ भारी भीड़ एकत्रित हो गई तो गेट बंद कर दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2023 10:38 AM
an image

कानपुर: गुरुवार की देर रात को कैंट थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के कॉम्फेस्ट 2023 में प्रवेश को लेकर गेट पर जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम में भीड़ बढ़ने लगी तो प्रबंधन की ओर से गेट बंद कर दिया गया. इससे गेट पर बाउंसरों के साथ भीड़ में धक्का-मुक्की के साथ मारपीट होने लगी. हादसे में चार अभिभावक और चार बच्चे घायल हो गए. जयपुरिया स्कूल में सिंगर पैराडॉक्स के कार्यक्रम को लेकर भीड़ जुटी थी. हालांकि जब घटना हुई] उससे करीब 30 मिनट पहले ही स्कूल प्रबंधन को कार्यक्रम खत्म करना था.

बता दे कि जयपुरिया स्कूल में गुरुवार देरशाम को चार दिवसीय कार्यकम ‘कॉम्फेस्ट 2023 का शुभारंभ हुआ. इसके लिए शाम से ही स्कूल के गेट से प्रवेश दिया जा रहा था. गेट के अंदर और बाहर दोनों तरफ भारी भीड़ एकत्रित हो गई तो गेट बंद कर दिया गया. गेट पर मौजूद लोगों को पास होने के बाद भी प्रवेश नहीं मिला तो बाउंसरों से विवाद हो गया. वे बाउंसरों से भिड़ गए. इतने में ही बाउंसरों और भीड़ में मारपीट होने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गेट के अंदर से किसी ने पत्थर बाहर फेंक दिया, जो एक युवक के लगा और वह चिल्लाते हुए भागने लगा. इससे लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में करीब दस लोग जख्मी हो गए और एक समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा भी टूट गया.


प्रवेश को लेकर नहीं हुआ विवाद

कैंट इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह का कहना है कि प्रवेश को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. भीड़ के कारण अफरा-तफरी हुई. हालांकि कि अभी तक कोई भी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जयपुरिया स्कूल की प्रिंसिपल शिखा बनर्जी का कहना है कि भीड़ ज्यादा होने से स्कूल का मुख्य गेट दस मिनट को बंद किया गया था. भगदड़ और हंगामा नहीं हुआ है. स्कूल के बाहर हो रहे निर्माण से आवागमन में दिक्कत हो रही है. इसी कारण थोड़ी दिक्कत हुई.

Exit mobile version